दो वकीलों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी

नई दिल्ली:- इलाहाबाद हाईकोर्ट को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 25 मार्च 2025 को हुई बैठक में दो वकीलों की इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने जिन दो नामों को मंजूरी दी है, वे हैं: अमिताभ कुमार राय एवं राजीव लोचन शुक्ला। इन दोनों वकीलों को केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद हाईकोर्ट में जज के रूप में पदोन्नत किया जाएगा।

वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल 160 स्वीकृत पदों के मुकाबले केवल 78 जज कार्यरत हैं। यह नियुक्ति देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट्स में से एक में रिक्तियों को भरने और न्यायिक कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने के प्रयासों का हिस्सा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट पर लंबे समय से भारी कार्यभार है, और इन नई नियुक्तियों से लंबित मामलों के निपटारे में आवश्यक मदद मिलने की उम्मीद है।

allahabadhighcourtdelhinewsprayagraj
Comments (0)
Add Comment