हमलावरों ने पुलिस तक को नहीं छोड़ा,इंदौर में उपद्रवियों का आतंक

10/7/25 :- इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में बुधवार रात ड्यूटी पर जा रहे हेड कॉन्स्टेबल पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने डंडों और पत्थरों से पुलिसकर्मी पर हमला किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। इसी दौरान उपद्रवियों ने एक हिंदूवादी नेता की कार के भी कांच तोड़ दिए।

घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के लाल ब्रोडी के पास हुई। हेड कॉन्स्टेबल मुन्नालाल चौहान, जो एफआरवी वैन (डायल 100) पर तैनात हैं, को रात में सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक DJ तेज आवाज में बज रहा है। वे चालक के साथ मौके के लिए रवाना हुए। रास्ते में कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे। मुन्नालाल ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने, तो वह वाहन से डंडा लेकर उतरे। तभी युवकों ने एकजुट होकर उन पर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। उनके सिर, हाथ और पैरों में चोट आई।

घायल हालत में मुन्नालाल ने थाने को सूचना दी। इसके बाद टीआई सुशील पटेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने हमला करने वाले युवकों को दबोच लिया और पिटाई के बाद थाने लाया गया। पथराव के दौरान हिंदूवादी नेता पवन शर्मा की कार भी वहां खड़ी थी, जिसे उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया। कार के कांच फोड़ दिए गए।

पुलिस ने इस मामले में पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल मुन्नालाल चौहान की शिकायत पर हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और बलवे की धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं पवन शर्मा की शिकायत पर कार में तोड़फोड़ और उपद्रव को लेकर अलग से कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए आरोपियों में पीयूष पुत्र जीतू निवासी ऋषि पैलेस, रोहित पुत्र करण, पवन पुत्र रामराज, आकाश, विकास और किशन शामिल हैं। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।

crimeIndoreindorepolicemadhyapradeshnews
Comments (0)
Add Comment