22/3/25 J&K:- जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद मंगलवार को सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
नहीं मिली छिपने की जगह
पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है. यह पर्यटकों और ‘ट्रेकर्स’ के बीच पसंदीदा स्थान है. इसी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में हथियारबंद आतंकवादी घुस आए और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जिस समय यह आतंकी हमला हुआ, उस समय कुछ पर्यटक मैदान के भोजनालयों के आसपास घूम रहे थे तो कुछ टट्टू की सवारी कर रहे. इसी दौरान पिकनिक मना रहे व नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर आंतकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पर्यटक ने बताया कि जैसे ही गोलियां चलीं, वहां अफरातफरी मच गई और पर्यटक छिपने के लिए भागे, लेकिन खुले स्थान पर छिपने के लिए कोई जगह नहीं थी.
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने यूपी से आए शुभम द्विवेदी से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वो हनीमून पर यहां आया था।
आतंकियों ने दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।
इस हमले के तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हाईलेवल बैठक बुलाई। जेद्दा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की है। गृहमंत्री दिल्ली से श्रीनगर पहुंच चुके हैं। उनके साथ आईबी चीफ और गृहसचिव भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सऊदी अरब की ओर से आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया। उन्होंने अपनी सऊदी यात्रा को छोटा करने का फैसला लिया। PM मोदी सुबह भारत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दो दिनों के दौरे के लिए सऊदी गए थे। बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे।
इसी हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मंजूनाथ ने भी जान गंवाई है. वो परिवार के साथ पहलगाम छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ पत्नी पल्लवी और बेटा था. पल्लवी ने इस हमले के बारे में जो कुछ बताया है, वो दिल दहला देने वाला है. पल्लवी ने बताया कि आतंकी हिंदुओं को गोली मार रहे थे.
जाओ, मोदी को ये बता देना
आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी ने आगे बताया, जब उन्होंने मेरे पति को मार दिया तो मैंने और बेटे ने आतंकियों से कहा कि तुमने मेरे पति को मार दिया है. अब मुझे भी मार दो. इस पर एक आतंकी ने कहा कि तुम्हें नहीं मारूंगा. जाओ, मोदी को ये बता देना. हमले के बाद स्थानीय लोग हमारी मदद के लिए आए. 3 स्थानीय लोगों ने जान बचाई.
आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा
सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है. यह और भी मजबूत होगा. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है.
कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी
पीएम मोदी ने हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की. उन्हें स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा. पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हमले को कायराना हरकत करार दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पहलगाम हमले के विरोध में जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बुधवार को जम्मू बंद बुलाया है।
मरने वालों के नाम
- मनुज नाथ (कर्नाटक)
- शिवम मोगा (कर्नाटक)
- लेफ्टिनेंट विंजय नरवाल (हरियाणा)
- शुभम द्विवेदी (यूपी)
- दिलीप डेसले (महाराष्ट्र)
- अतुल मोहने (महाराष्ट्र)
- सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग)
- सुदीप नेवपाने (नेपाल)
- बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई)
- संजय लेले
- हिम्मत कलाथय
- प्रशांत कुमार
- मनीष रंजन (हैदराबाद)
- रामचन्द्रन
- शलिंदर कल्पिया
- दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)