33 करोड़ की नोटिस देख उड़े संविदा कर्मी के होश, हैरान कर देने वाला मामला

2/4/25 अलीगढ़:- कम वेतन पाने वाले तीन लोगों को आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये के टैक्स नोटिस जारी किए हैं, जिसके बाद पीड़ित परेशान हो गए। इन नोटिसों में दावा किया गया कि इन लोगों ने करोड़ों रुपये का व्यापार किया, लेकिन टैक्स नहीं दिया। जांच में पता चला कि इन लोगों के आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर किसी ने धोखाधड़ी की है। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पहला मामला एक संविदा कर्मी करण कुमार का है, जिनकी वेतन 15 हजार रुपये प्रति माह है। उन्हें 33.88 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। जांच में पता चला कि उनके आधार और पैन कार्ड का उपयोग कर दिल्ली की महावीर एंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने बड़े पैमाने पर व्यापार किया था। इसी तरह, मोहित कुमार और रईस अहमद को भी क्रमशः 3.87 करोड़ और 7.79 करोड़ रुपये के नोटिस मिले, जबकि उनकी कमाई मामूली थी।

इन मामलों के बारे में वकीलों ने बताया कि यह धोखाधड़ी मुख्यतः आधार और पैन कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से हुई है। अब पुलिस और आयकर विभाग द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, ताकि दोषियों का पता चल सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।

Aligarhcorruptioncrimenewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment