01/12/25 :- उत्तरप्रदेश के बलिया में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का सोशल मीडिया पर दिया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा बलिया के लोगों को ‘अंग्रेजों का दलाल’ बताया गया है वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता और राजनीतिक पार्टियों में आक्रोश व्याप्त है. मंत्री संजय निषाद के इस बयान से लोगों में खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है लोग संजय निषाद के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे और माफी मांगने के साथ ही बयान वापस लेने की मांग कर रहे है. वही मंत्री के बयान की घोर निंदा कर रहे हैं।
विपक्ष की राजनीतिक पार्टियों ने भी मंत्री संजय निषाद के बयान का विरोध करते हुए जमकर निंदा की लोगों ने कहा कि बलिया क्रांतिकारियों की धरती है. कहा भारत का वह पहला जनपद है जिसे यहां के क्रांतिकारी लोगों ने अंग्रेजों से आजाद कराया था, कहा एक जन प्रतिनिधि होने के साथ ही संजय निषाद मंत्री पद पर आसीन है और इस तरह का बयान देकर बलिया जैसी क्रांतिकारी और देवभूमि को अपमानित करना बताया।
राजनीतिक पार्टियों का आक्रोश फूटा तो आज कांग्रेसजनों के द्वारा मंत्री संजय निषाद का जमकर सड़क पर विरोध किया गया. आक्रोशित कांग्रेसियों ने मंत्री संजय निषाद का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर, पुतले को मोटरसाइकिल में रस्सी के सहारे बांधा और और घसीटते हुए नगर का भ्रमण कर कटहल नाले के पुल पर प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और कटहल नाले में फेंक दिया. कांग्रेस के युवा नेता सागर सिंह राहुल ने कहा कि संजय निषाद ने क्रांतिकारी भूमि बलिया को अपमानित किया है. मांग किया कि मंत्री संजय निषाद को बलिया के लोगों से माफी मांगनी चाहिए यही नहीं कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा की जरूरत पड़ी तो उन्हें सामने से जूते का माला पहनाया जाएगा।
आक्रोशित कांग्रेसियों ने उन्हें भाजपा का दलाल तक बता दिया कहां सत्ताधारी लोगों को शर्म आनी चाहिए कि उनके पार्टी से जुड़कर मंत्री पद पर आसीन संजय निषाद ने बलिया को अपमानित किया है ऐसे मंत्री को बर्खास्त करने की मांग किया. संजय निषाद ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।