14/3/25 लखनऊ:- राजधानी लखनऊ के एक ही परिवार के पांच लोगों की राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ। कार सवार लोग खाटू श्यामजी के दर्शन को जा रहे थे। टोल प्लाजा के पास उनकी कार और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इससे सभी लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक साल का एक मासूम शामिल है।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान ठाकुरगंज के मुशाहिदगंज के रहने वाले सत्य प्रकाश, उनकी पत्नी रमा देवी, बेटा अभिषेक सिंह, बहू प्रियांशी सिंह और छह माह की पोती श्री के रूप में हुई है
दरअसल रविवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (32), उनकी पत्नी प्रियांशी (33), छह माह की बेटी श्री, पिता सत्यप्रकाश (65) और मां रमादेवी (63) की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेलर गलत दिशा से आकर कार से भिड़ गया। सोमवार सुबह करीब 4 बजे जब सभी शव लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित मुसाहिबगंज इलाके में उनके घर पहुंचे, तो पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया।
एक साथ पांच अर्थियां देख हर आंख हुई नम
रिश्तेदारों, पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने नम आंखों से विदाई दी। अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु, चाचा चंद्रप्रकाश और अन्य परिजनों ने कांपते हाथों से सभी शवों को कंधा दिया। मासूम श्री का कफन में लिपटा नन्हा शव देखकर वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया। शवों को अंतिम संस्कार के लिए दो वाहनों से ले जाया गया—एक में पति-पत्नी और दूसरी में माता-पिता के शव। मासूम श्री को घर के पास ही दफना दिया गया। यह हादसा न केवल एक परिवार को उजाड़ गया, बल्कि पूरे इलाके को गमगीन कर गया।