बनारस में अचानक धंस गई ज़मीन ,मचा हड़कंप

2/4/25 UP:- वाराणसी जिले के नमो घाट पर बुधवार शाम एक हादसा हो गया। नमो घाट का प्लेटफार्म अचानक धंस गया। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई और दो युवक घायल हो गए। इस दौरान धंसी हुई जमीन के साथ दुकानों का एक हिस्सा भी लुढ़क गया। अचानक हुए इस हादसे ने सभी को हैरान कर दिया।

मिट्टी दरकने से टूटा प्लेटफार्म का पत्थर

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सुरक्षाकर्मियों मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए बैरिकेडिंग कर दी। ताकि लोग उस क्षेत्र में आ जान न सके। इधर, नगर निगम और कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। इस हिस्से की मरम्मत भी शुरु हो गई है। बताया जा रहा है कि मिट्टी दरकने से प्लेटफार्म का पत्थर टूट गया।

बता दें कि नमो घाट वाराणसी का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो वीवीआईपी के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इस घाट पर स्टीमर और क्रूज की सवारी की जाती है। नमो घाट के गंगा के बेहद करीब और पूरे काशी नगरी की सुंदरता यहां से देखी जा सकती है। यहीं पर ही काशी का सबसे बड़ा सेल्फी प्वाइंट है। देश और विदेश से आए श्रद्धालु इस स्थान के अलौकिक नजारों को देखने के लिए आते है और यहां हमेशा लोगों की भीड़ रहती है।

banarasnewsuputtarpradeshVaranasi
Comments (0)
Add Comment