बिहार में विरोधियों पर जमकर ‘गर्जे’ गृहमंत्री ,कहा “बुजुर्गों को पता है पहले बिहार में क्या होता था”?-अमित शाह

17/10/25 पटना:- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के लिए बिहार दौरे पर हैं. शुक्रवार को पटना में प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि “आजादी मिलने के बाद इंदिरा जी की सत्ता की पिपासा ने जब देश में इमरजेंसी लगाया तो यही से उसके खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था”.

“देश के इतिहास में बिहार का बड़ा योगदान रहा है. जब यहां आए हैं तो थोड़ा पुरानी बातों को याद दिलाते हैं कि आखिर क्या हो गया कि बिहार बीमारू राज्यों में शामिल हो गया?’

शाह ने आगे कहा कि “जिस राज्य ने संविधान सभा का अध्यक्ष दिया हो वह राज्य कैसे बीमारू हो गया. बिहारी युवाओं की बुद्धिमत्ता देश में नहीं बल्कि विश्व में श्रेष्ठतमहै. यहां ‘मां गंगा’ की कृपा है और यहां की भूमि भी उपजाऊ है फिर बिहार बीमारू राज्य में गिना जाने लगा. यह कौन सा कालखंड था जब बिहार बीमारू हो गया”?

बुजुर्गों से पूछो तो पता चलेगा कैसा था बिहार?

उन्होंने आगे कहा कि “15 साल के जंगल राज के शासन में बिहार बीमारू हो गया और अपनी गरिमा को खो दिया. लालू-राबड़ी की जोड़ी ने किस तरह से शासन किया, युवा अपने बुजुर्ग से पूछे तो पता चलेगा कि वैसी बेशर्मी नहीं देखी. जो जेल से लौटने पर हाथी पर आता है, बिहार को आधी सदी पीछे धकेला और वहीं जंगल राज कपड़े बदलकर फिर सामने है”.

amitshahbiharBiharElection2026bjpBJPBiharnewsPoliticalnewspolitics
Comments (0)
Add Comment