वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम को जमकर पीटा, सर्विस रिवाल्वर छीनकर फ़रार हुए हमलावर

20/11/25 UP:- उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा लाला का पुरवा गांव में गुरुवार सुबह अयोध्या के कुमारगंज थाने की पुलिस टीम पर बड़ा हमला हुआ।

जानलेवा हमले के प्रयास में वांछित वारंटी आदर्श सिंह पुत्र दशरथ सिंह को पकड़ने सिविल ड्रेस में पहुंची टीम पर आरोपी और उसके परिजनों ने धावा बोल दिया। आरोप है कि आदर्श सिंह, दशरथ सिंह व उसके घरवालों ने उपनिरीक्षक अकील हुसैन, उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही और कांस्टेबल उमेश गौतम को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हमलावर उपनिरीक्षक अकील हुसैन की सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल फोन भी छीनकर फरार हो गए। इस सूचना पर हलचल मच गई। कुमारगंज, इनायतनगर, हलियापुर व बल्दीराय थानों की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और हमलावरों की घेराबंदी शुरू कर दी.

लेकिन देर शाम तक आरोपी फरार रहे। सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही की तहरीर पर पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

ayodhyapolicecrimenewssultanpursultanpurpoliceupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment