कोचिंग में छात्राओं को पढ़ाने वाले टीचर असलम के राज से उठा पर्दा , कोचिंग की आड़ में करता था “घिनौनी करतूत” पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

27/3/25 मिर्ज़ापुर:- लालगंज थाना क्षेत्र में गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाले एक कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक का घिनौना रुप सामने आया है जिसकी जानकारी होने पर अभिभावकों सहित आसपास के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक थाना लालगंज, पर 26 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद तहरीर देते हुए अपनी बहन को बहला-फुसला के दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना लालगंज पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी.

उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा भी उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज को आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए थे। जिसपर रविवार 27 अप्रैल 2025 को उप निरीक्षक श्रीराम सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित असलम पुत्र जलालुद्दीन निवासी दुबार कला थाना लालगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

मामला मिर्ज़ापुर ज़िले के लालगंज के दुबार बाजार का है, जहां कोचिंग टीचर असलम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कोचिंग पढ़ाता था.

जिसके मोबाइल फोन में एक धर्म विशेष की छात्राओं के गंदे फ़ुटेज़ और वीडियो मिलने का मामला सामने आया है। यह मामला चर्चा में तब आया, जब हाल ही में इसने अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली एक बालिका को ब्लैकमेल करके भगा ले जाने की कोशिश की गई.

सूत्रों द्वारा पता चला है कि, इसका पूरा एक समूह है और ऐसी ना जाने कितनी दूसरे धर्म की बच्चियों को ये ब्लैकमेल करके उनका शारीरिक शोषण करते आए हैं। सूत्र बताते हैं कि गहराई से यदि इनकी जांच की जाए तो बाहर देशों में ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग से भी इनका जुड़ाव सामने आ सकता है.

crimeMirzapurnewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment