23/3/25 कश्मीर:- पहलगाम में आतंकवादियों ने जो तांडव मचाया, उसमें 26 लोगों की जान चली गई है और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. आतंकवादी पहलगाम पर्यटन क्षेत्र की बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां मौजूद टूरिस्ट को उनका नाम पूछ कर गोली मार दी. सूत्रों ने बताया कि इस हमले में 2 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. दोपहर करीब 3 बजे हुए इस हमले में आतंकवादियों ने महिलाओं और बुजुर्गों समेत कई लोगों को निशाना बनाया.
इस हमले के कई वीडियो भी सामने आए हैं, एक पीड़ित महिला रोते हुए बयां कर रही थी की “हम भेलपूरी खा रहे थे, तभी साइड से दो लोग आए और उनमें से एक ने कहा कि ये मुस्लमान नहीं लगता है, इसे गोली मार दो और उन्होंने मेरी पति को गोली मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि सेना की वर्दी पहने दो से तीन लोग घुस आए और पहलगाम के बैसरन मैदान में खच्चर पर सवार होकर मौज-मस्ती कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे.
कलमा पढ़ने को कहा
सूत्रों के हवाले से बताया कि आतंकवादियों ने कथित तौर पर लोगों से ‘कलमा’ पढ़ने को कहा. ताकि वे गोली चलाने से पहले ये जान सकें कि कौन किस धर्म का है. सूत्रों ने ये भी बताया कि आतंकियों ने पर्यटकों की पैंट उतरवाई गई, उनके ID कार्ड भी चेक किए गए.
इस मामले की जांच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी की सौंपी गई है. तलाशी और घेराबंदी अभियान खत्म होने के बाद NIA की एक टीम पहलगाम पहुंचने की संभावना है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया.
उन्होंने “X” पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा मिलेगी.
सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक और अन्य सुरक्षा अधिकारियों से बात की है तथा तलाशी अभियान शुरू करने के लिए सेना एवं पुलिस की कई टीम क्षेत्र के लिए रवाना कर दी गई हैं.
‘‘जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”