दिनांक 27 मार्च 2025 प्रतापगढ़:- प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शहीद उद्यान (कम्पनी गार्डेन) प्रतापगढ़ में आयोजित आज अंतिम दिवस को त्रिदिवसीय मेले/विकास उत्सव का भव्य रूप से आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। त्रिदिवसीय मेले में 7 हजार से अधिक व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। त्रिदिवसीय मेले/विकास उत्सव के तीनो दिवसों में लगाये गये स्टालों में नियोजन विभाग के अन्तर्गत फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना एवं जनपद में विगत 08 वर्षां में पूर्ण परियोजनाओं से सम्बन्धी स्टाल एवं डिजीटल प्रस्तुतिकरण किया गया, स्टाल पर तीन दिवस में कुल 133 लोगो ने फैमिली आई0डी0 योजना के अन्तर्गत आवेदन करने एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयुष विभाग द्वारा ओपीडी के माध्यम होम्योपैथिक के 450 एवं आयुर्वेद के 509 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये समुचित उपचार मुहैया कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी के माध्यम से 1638 व्यक्तियों का परीक्षण करते हुये समुचित उपचार किया गया तो वही 57 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये। श्रम विभाग की प्रदर्शनी में 50 श्रमिकों के आधार सत्यापन के आवेदन, 80 श्रमिकों के नवीनीकरण सत्यापन के आवेदन एवं 50 श्रमकार्ड बनाने के आवेदन प्राप्त हुये और श्रम कार्ड के लाभ, अटल आवासीय विद्यालय के बारे में जागरूक किया गया। आईटीआई/कौशल विकास मिशन/उद्यमशीतला विभाग द्वारा 1500 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के रख-रखाव, नियमित टीकाकरण, नन्द बाबा योजना, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, पशुओं के रजिस्ट्रेशन, जोखिम प्रबन्धन, निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान, टोलफ्री नम्बर 1962, पशुओं के बधियाकरण के बारे में जानकारी दी गयी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदर्शनी मेंं गर्भवती महिलाओं, किशोरी, बच्चों का वजन/लम्बाई मापी गयी, पोषण/स्वच्छता/स्तनपान/अर्द्धठोस आहार की शुरूआत करने की जानकादी, अति कुपोषित बच्चों के ईलाज हेतु एनआरसी सुविधा की जानकारी, आईसीडीएस के कार्यो व उद्देश्यों की जानकारी दी गयी। जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन पुस्तिका का निःशुल्क वितरण, फील्ड टेस्ट किट हेतु जागरूक, जल जांच, जल जीवन मिशन से सम्बन्धित समस्याओं एवं उसके निवारण की जानकारी, हर घर जल-हर घर नल के अन्तर्गत लोगों को हाउस कनेक्शन लेने, जल सखी के बारे में एवं उनके द्वारा की जा रही जल जांच के बारे में बताया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार, नकल विहीन बोर्ड परीक्षा 2025 के सम्बन्ध में बैनर, स्टैण्डी, हैण्डबिल, एलईडी/लैपटाप के माध्यम से लोगों को जानकारी, ज्ञानोपयोगी क्षेत्रो जैसे परिवहन, पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित आकर्षक प्रतिदर्श (मॉडल), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को जनसामान्य ने खरीददारी की। अग्रणी जिला बैंक कार्यालय एवं बड़ौदा रोजगार विकास संस्थान द्वारा प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री युवा रोजगार, एक जनपद एक उत्पाद, लखपति दीदी, प्रधानमंत्री सूर्यघर सहित शासन की रोजगारपरक ऋ़ण योजननाओं की जानकारी जनसामान्य को दी गयी, विकास संस्थान की व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, विभिन्न ट्रेडो के साथ प्रशिक्षण हेतु केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं का प्रचार प्रसार किया गया। साइबर ठगी से बचाव के उपाय सम्बन्धी जागरूकता के तहत पोस्टर वितरित किये गये। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में 362 लाभार्थियों ने डार्ट बुक, स्मार्ट स्क्रीन के 600 लाभार्थी, 43 खाद कारोबारकर्ता द्वारा पंजीकरण कराया गया, खाद्य पदार्थ के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कृषि विभाग की प्रदर्शनी में 236 किसानों के पीएम किसान के स्टेटस को चेक किया गया। उद्योग विभाग द्वारा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत 106 लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य कराया गया एवं उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा भी प्रदर्शनी के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
त्रिदिवसीय मेले के समापन के अवसर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के 05 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, आईटीआई के 05 विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण, पीएम स्वनिधि योजना के 03 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान के 09 लाभार्थियों को फैमिली आईडी कार्ड का वितरण, जिला सेवायोजन कार्यालय के अन्तर्गत संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के 01 वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त 07 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, रोजगार मेले में चयनित 10 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चयनित 10 लाभार्थियों को पॉप कॉर्न मशीन का वितरण व पग मिल मशीन के 9 लाभार्थियों को माटीकला टूलकिट्स का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10 लाभार्थियों को आवास के चाभी का वितरण, नगर पालिका परिषद बेल्हा नगर क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उत्कृष्ट योगदान हेतु 11 कर्मचारियों को पी0पी0 किट का वितरण, मत्स्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को अनुदान राशि डीबीटी के प्रमाण पत्र का वितरण, मनरेगा योजना के अन्तर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कुल 32778 लाभार्थियों में से प्रतीक स्वरूप 10 श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। जीएसटी विभाग की तरफ से दुर्घटना बीमा योजना का 10 लाख का डेमो चेक प्रिया जायसवाल को दिया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के समस्त वर्गो को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विभागों द्वारा जो भी स्टाल लगाये गये थे उनके विभागीय योजनाओं के समबन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री दोनो सूरज और चांद के जोड़े है, इन दोनो के ताल मेल से देश व प्रदेश आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है, निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे है, प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है जिसके कारण निवेशक उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित कर रहे है। उद्योगों की स्थापना करके बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। उन्होने कहा कि त्रिदिवसीय मेले में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये वह काफी सराहनीय है, इस कार्यक्रम के लिये विद्यालय के अध्यापक बधाई के पात्र है।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के सफलता के पूर्ण होने के अवसर पर त्रिदिवसीय मेला/विकास उत्सव कार्यक्रम का भव्य रूप से सम्पन्न हुआ और इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व कर्मचारीगण एवं जनसामान्य की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। कार्यक्रम के नोडल परियोजना निदेशक डीआरडीए/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी दयाराम यादव ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया। उन्होने कहा कि विभिन्न सेक्टरों जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट, विद्युत उत्पादन, निवेश और रोजगार, चिकित्सा, सांस्कृतिक विरासत, युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा आदि क्षेत्र में सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में जो भी लाभार्थी योजना से वंचित थे उन्हें लाभ दिया गया। स्वास्थ्य और आयुष विभाग की लगायी गयी शिविर प्रदर्शनी में 1000 लोगों को लाभ मिला। उन्होने कहा कि कोई भी देश व प्रदेश सुशासन के बिना आगे नही बढ़ सकता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री प्रयासरत रहते है कि देश विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे। उन्होने स्वच्छता के सम्बन्ध में बताया कि देश व प्रदेश में रेलवे स्टेशन, गली, मोहल्ले आदि स्थलों पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है, जो भी योजनायें संचालित होती है उनका लाभ कैसे आम जनता तक पहुॅचे इसके लिये प्रयासरत रहते है। देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिये सभी लोग संकल्पित हो तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी एसपी सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य ‘‘प्रदेश को एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने’’ में अर्थव्यवस्था के योगदान विषय पर प्रतापगढ़ की अर्थव्यवस्था के सम्भावित क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया जिससे प्रतापगढ़ की अर्थव्यवस्था के भावी विकास को महत्वपूर्ण दिशा मिलेगी। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी द्वारा अवगत कराया गया कि फैमिली आई0डी0 योजना के अन्तर्गत जनपद के परिवार का एक लाइव डेटा बेस तैयार किया जा रहा है, जिसका उपयोग प्रत्येक परिवार को सरकारी योजनाओं के लाभ की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने में किया जयेगा। जनपद में इसके अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 40 हजार कार्ड बनाया जा चुका है। फैमिली आईडी कार्डां का निःशुल्क वितरण नगरीय क्षेत्र में उपजिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में परियोजना निदेशक डीआरडीए/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी दयाराम यादव ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व सांस्कृति कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ त्रिदिवसीय मेले का समापन किया गया।
आज अंतिम दिवस को जनपद की सभी विधानसभाओं में तहसील स्तर पर तथा समस्त ब्लॉकों में भी विकास उत्सव/मेले का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगणों को प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया तथा सभी कार्यक्रमों में भारी संख्या में जन सामान्य की उपस्थिति में कराते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं/उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विभिन्न विभागों क्रमशः बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार, समाज कल्याण, मत्स्य पालक, वन विभाग, पशुपालन विभाग, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमशीलता विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, श्रम विभाग, नेडा, नियोजन विभाग-फैमिली आईडी, आयुष विभाग, सेवायोजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, यातायात पुलिस, ग्राम्य विकास विभाग, उद्योग विभाग, बैंक ऑफ बड़ौदा, नगर पालिका परिषद बेल्हा, डूडा, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद, जिला कारागार के बन्दियों द्वारा बनाये गये आंवला उत्पाद, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आदि विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये सेल्फी प्वाइन्ट पर जनसामान्य ने सेल्फी भी ली। प्रारम्भ में कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विधायक सदर को बुके देकर उनका स्वागत किया।
त्रिदिवसीय मेले में संस्कार ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज, श्रीराम बालिका इण्टर कालेज, सुरमयी संगीत महाविद्यालय, राजकीय बालिका इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों को दिखाया गया। इस अवसर पर महाकुम्भ 2025 तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल पर आधारित लघु फिल्म का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारीगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा द्वारा किया गया।