कल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम होंगे घोषित

24/3/25:– उत्तर प्रदेश के लाखों बच्चों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कल यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 मिनट पर यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगी. जारी होने के बाद स्टूडेंट यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 NDTV के https://ndtv.in/education पेज के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है. इस पेज पर जाकर स्टूडेंट को अपना नाम, रोल नंबर आदि विवरण दर्ज करना होगा. 

12 मार्च तक चली थी परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चली थीं. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन शुरू हुई थीं. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में 54 लाख से अधिक स्टूडेंट ने भाग लिया है, जिसमें 27.40 लाख छात्रों ने हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं और 26.98 लाख बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है.

newsupupbasiceducationuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment