दिनांक 31/3/25 अब तक की प्रमुख ख़बरें

प्रमुख ख़बरें:–

  1. म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2867 बताई जा रही है जबकि कई इलाकों में अभी राहत बचाव कार्य जारी है ये आंकड़े अभी और बढ़ने की उम्मीद है।
  2. यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशें तेज हो रही हैं, लेकिन शांति अब भी दूर दिख रही है। रूस ने इस संघर्ष को “लंबी प्रक्रिया” करार देते हुए अमेरिका के 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। उधर, डोनाल्ड ट्रंप, जो यूरोप के सबसे बड़े युद्ध को जल्दी खत्म करने का दावा कर रहे थे, अब पुतिन के अड़ियल रुख से नाराज हैं। ट्रंप नाराज जरूर हैं, लेकिन अभी भी पुतिन की तरफ से बातचीत का ऑफर दिया गया है आशा हे की अपनी शर्तों पर पुतिन भी जल्द ही तैयार हो जाएंगे।
  3. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित हुए हैं। फिलहाल इमरान खान करप्शन समेत कई संगीन मामलों में पाकिस्तानी जेल में लंबे समय से कैद हैं। उन पर कई मामले कोर्ट में लंबित हैं। इमरान का नोबेल पुरस्कार के लिए दूसरी बार नामांकन हुआ है, वहीं दूसरी ओर बलूचिस्तान की महिला मानवाधिकार कार्यकर्ता महरंग बलोच को भी शांति पुरस्कार दिए जाने की मांग हो रही है।
  4. यूपी के बरेली में ईद पर देर शाम दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। इसके बाद फायरिंग भी हुई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। एसपी सिटी ने भी घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल भिजवाया है, कल CM योगी बरेली जाएंगे उनका कार्यक्रम पहले से निर्धारित है।
  5. यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा हो गया है। इस पर चलने वाले वाहनों का टोल टैक्स बढ़ गया है। यूपीडा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बढ़ी हुई दरें लागू कर दी हैं। कार, जीप, वैन या हल्का मोटर वाहन के लिए आगरा एक्सप्रेसवे पर अब 655 के बजाए 665 रुपये देना होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे वे पर 685 रुपये के बजाए 700 रुपये देना होगा। जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इस तरह के वाहनों के लिए अभी तक 620 रुपये देने होते थे अब इस पर 635 रुपये देने होंगे।
  6. उत्तराखंड के 4 जिलों में 17 जगहों के नाम बदले गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम बदलने के फैसले पर मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन जगहों के नए नामकरण जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने इस फैसले को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
  7. IPL में मुंबई इंडियंस ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, KKR को 8 विकेट से रौंदा
  8. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के रेड रोड पर ईद-उल-फितर की नमाज में भाग लिया और इस दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल, “राम और बाम” (भाजपा और वामपंथी दल) दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। बनर्जी ने कहा, “राम बाम एक साथ आ गए हैं। लाल और भगवा अब एक हो गए हैं और राज्य में दंगा फैलाने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा,”वे विभाजन करने की कोशिश करेंगे । दंगा कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आपलोग रिएक्शन मत करना। उनकी जाल में मत फंसना”
  9. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस जब से चीन दौरे से लौटे हैं वो अपने पैजामे से बाहर की बाते कर रहे है, उन्होंने कहा कि चूंकि भारत के सात राज्य लैंडलॉक्ड (भूमि से घिरे) हैं और उनका समंदर से कोई संपर्क नहीं है, इसलिए उस क्षेत्र में समंदर का असली संरक्षक उनका देश है और इसी लिहाज से वह चीन को उस क्षेत्र में विकास की परियोजनाएं लगाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (PS) के पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई है.DoPT की तरफ से जारी आदेश के अनुसार निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं लेकिन अब उनकी नियुक्ति पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है. आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी से नियुक्त किया गया था.इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं.
Newsupdatetopnews
Comments (0)
Add Comment