“मेरा तबादला बॉर्डर पर कर दो साहब मैं भी देश के लिए लड़ूँगा” देशभक्ति के जज्बे से लबरेज़ जिला रामपुर में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने डीजीपी को लिखा भावुक पत्र

10/5/25 UP:- उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने देशसेवा की अनोखी मिसाल पेश की है। ऑपरेशन सिंधु के बाद देशभर में फैले देशभक्ति के जज्बे के बीच उन्होंने एक पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी से अनुरोध किया कि उन्हें सीमा पर तैनात किया जाए ताकि वे आतंकियों से सीधा मुकाबला कर सकें। पत्र के साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह आतंकी हमलों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते नजर आए।

चमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि वह एके-47, एसएलआर और इंसास जैसे हथियारों को चलाने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं। वह अपने देश के लिए लड़ना चाहते हैं और सीमा पर जाकर योगदान देना चाहते हैं। उनका वीडियो वायरल होते ही लोगों में चर्चा शुरू हो गई और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब समर्थन मिला।

वीडियो वायरल होने के बाद उनका तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया है। इस तबादले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, हालांकि रामपुर के एसपी ने स्पष्ट किया कि यह स्थानांतरण पहले से ही नियोजित था और इसका वीडियो से कोई संबंध नहीं है।

वीडियो में चमन सिंह ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या पर गहरी चिंता जताई और कहा कि भारत को ऐसे कठोर कदम उठाने की आवश्यकता थी। उन्होंने सरकार की ओर से उठाए गए सैन्य कार्रवाई के कदमों की सराहना की और खुद को युद्ध के लिए तैयार बताया।

जहां भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, वहीं चमन सिंह जैसे सुरक्षाकर्मी अपने साहसिक कदमों से लोगों के दिल जीत रहे हैं। उनका जज्बा यह दर्शाता है कि हर नागरिक अपने स्तर पर देश के लिए कुछ करने को तत्पर है।

DGPUPnewsRampurupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment