प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहीद उद्यान में विकास उत्सव का किया गया आयोजन, प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकार त्रिदिवसीय विकास उत्सव मेले का किया शुभारम्भ

विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगाये गये स्टालों का प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तथा जनसामान्य ने किया अवलोकन,

प्रदेश सरकार की विगत 8 वर्षो की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का किया गया विमोचन, सांस्कृतिक विभाग में पंजीकृत कलाकारों एवं शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम

महाकुम्भ 2025 तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल पर आधारित लघु फिल्म का किया गया प्रदर्शन, प्रभारी मंत्री ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां

देश के सर्वाधिक निवेशक उत्तर प्रदेश में कर रहे निवेश, बढ़ रहे रोजगार के अवसर-प्रभारी मंत्री

उत्तर प्रदेश स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है-प्रभारी मंत्री

दिनांक 25 मार्च 2025 प्रतापगढ़:- प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शहीद उद्यान (कम्पनी गार्डेन) प्रतापगढ़ में त्रिदिवसीय विकास उत्सव/मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने त्रिदिवसीय मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके उपरानत प्रभारी मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विभिन्न विभागों क्रमशः बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार, समाज कल्याण, मत्स्य पालक, वन विभाग, पशुपालन विभाग, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमशीलता विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, श्रम विभाग, नेडा विभाग, नियोजन विभाग-फैमिली आईडी, आयुष विभाग, सेवायोजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, यातायात पुलिस, ग्राम्य विकास विभाग, उद्योग विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बैंक ऑफ बड़ौदा, नगर पालिका परिषद बेल्हा, डूडा विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद आदि विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये सेल्फी प्वाइन्ट पर जनसामान्य ने सेल्फी भी ली। इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में संस्कार ग्लोबल विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने प्रभारी मंत्री को बुके व स्मृति चिन्ह भेटकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर महाकुम्भ 2025 तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल पर आधारित लघु फिल्म का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जनसामान्य आत्मसात किया। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रभारी मंत्री ने 29 करोड़ 70 लाख 90 हजार के डेमो चेक का वितरण किया, तो वही विद्युत सखियों को विद्युत बिल जमा कराने हेतु प्रिन्टर दिया गया तथा समूह में अच्छा कार्य करने वाली बीसी सखियों को साड़ी भेट की गयी। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार में चयनित 375 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में से प्रतीक स्वरूप 34 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के शहीद उद्यान में त्रिदिवसीय मेले का उत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश 8 वर्ष पूर्ण कर रहा है। उन्होने कहा कि वर्ष 2017 से प्रदेश में जब से सरकार बनी है तब से हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है, चाहे किसी सेक्टर हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट हो, विद्युत उत्पादन हो, निवेश और रोजगार के सेक्टर में, चिकित्सा के सेक्टर में, सांस्कृतिक विरासत के सेक्टर में, युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा आदि क्षेत्र में सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिलायें स्वावलम्बी हो रही है, अच्छा पढ़ने वाली बेटियों के लिये स्कूटी उपलब्ध करायी जायेगी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बेटियों की शादी हेतु 1 लाख रूपये दिया जायेगा। लाभार्थियों के खाते में सीधे योजना की धनराशि भेजी जा रही है। देश के सर्वाधिक निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे है और रोजगार के अवसर बढ़ रहे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यो की प्रशंसा दुनिया के कई देशों में की जा रही है। प्रयागराज में दिव्य महाकुम्भ का सबसे बड़ा आयोजन किया गया जिसमें 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के माध्यम से युवाओं को बिना किसी ब्याज के ऋण देकर रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार सबके सपने को पूरा कर रही है। उत्तर प्रदेश स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है।
इसी क्रम में प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद प्रतापगढ़ में हुये विकास कार्यो के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये बताया कि 250 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया, मनरेगा योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभार्थियों की भूमि पर 2017 व्यक्तिगत खेत तालाब बनाये गये जो विश्व रिकार्ड है, जनपद में रूपये 11354 करोड़ के 191 एमओयू किया गया जिसके अन्तर्गत 79463 रोजगार सृजित किये गये। जनपद में रूपये 26.11 करोड़ की लागत से पुलिस लाईन में ट्रांजिट हास्टल का निर्माण कराया गया, किसान ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 73123 किसान लाभान्वित हुये, निराश्रित पेंशन योजना के अन्तर्गत 55042 महिलाओं को, वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 154308 वृद्धजनों, दिव्यांगजन पेंशन योजना के अन्तर्गत 22186 दिव्यागजनों को पेंशन दी जा रही है। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 5660 गरीब व्यक्तियों की पुत्री का विवाह सम्पन्न कराया गया, कन्या सुमंगला योजना योजना के अन्तर्गत 38260 कन्याएं लाभान्वित हुई, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत 459117 खाते खुलवाये गये, अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत 121559 व्यक्ति लाभान्वित हुये, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 958187 पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनवाये गये, पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 11501 लोग लाभान्वित हुये, पीएम उज्जवला योजना के तहत 270978 लोग लाभान्वित हुये, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 7075 लाभार्थियों को निःशुल्क टूलकिट का वितरण किया गया, 22673 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट एवं 59898 छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाया जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के साथ कार्य कर रही है। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘यूपीः भारत का ग्रोथ इंजन’’ पर आधारित त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। राज्य की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रही है। उन्होने कहा कि विभागों द्वारा जो स्टाल लगाये गये है जनसामान्य को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने का कार्य किया जा रहा है तथा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें भी मुहैया करायी जा रही है। इसी प्रकार भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने भी प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उत्सव पर प्रकाश डाला। एन्टी रोमियो प्रभारी कोतवाली प्रतिभा सिंह ने महिला सशक्तिकरण एवं विभिन्न टोल फ्री नम्बरों के बारे में लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव ने आये हुये अतिथियों के आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर साकेत गर्ल्स कालेज की छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश की विकास गाथा, संस्कार ग्लोबल स्कूल द्वारा बृज की होली, जयपुरिया स्कूल की छात्राओं द्वारा सतर्क पुलिस-सुरक्षित नागरिक, मिशन शक्ति आदि पर सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक विभाग एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की तथा कार्यक्रम स्थल पर एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों को दिखाया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा एवं ओम प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल सहित भाजपा के राजेश सिंह, विक्रम प्रताप सिंह सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारीगण, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, पर्यावरण सेना के अजय क्रान्तिकारी, समस्त अधिकारीगण व जनसामान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त प्रभारी मंत्री ने मीडिया बन्धुओं से वार्ता कर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यो के बारे में अवगत कराया।

bjp4indbjpupCDOPratapgarhdmpratapgarhmycmyogimyyogiadityanathnewspratapgarhSPPratapgarhSSPPratapgarhupupcmUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment