घर के बाहर आग ताप रही महिला को अज्ञात बदमाशों ने कान पर सटाकर मारी गोली ,मौके पर ही हुई मौत

27/11/25 बहराइच :- नगर पंचायत कैसरगंज में एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर अलाव ताप रही महिला को नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी.घटना के बाद आरोपी पैदल ही मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, तब जाकर वारदात का खुलासा हुआ।

वार्ड नंबर 10, डिहवा शेर बहादुर सिंह की रहने वाली गुड़िया (30 वर्ष), पत्नी राजू लगभग 7 बजे घर के बाहर अलाव ताप रही थी.तभी अचानक पहुंचे बदमाशों ने उसकी दाहिनी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में गुड़िया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका का पति राजू ड्राइवर है और घटना के समय लखनऊ गया हुआ था.घटना की जानकारी उसे दे दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोली कनपटी पर सटी मारने के स्पष्ट चिन्ह मिले हैं.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मामले के खुलासे हेतु पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

वहीं थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। मृतका की सास साबरा ने बताया कि बहू व बेटा घर से कुछ दूरी पर स्थित किराए के मकान में रहते थे।

BahraichbahraichpolicecrimenewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment