UP: कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान को जा रहे युवक को दबंगों ने दिनदहाड़े मारी गोली

05/11/25 :- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गंगा स्नान को जा रहे बाइक सवार एक युवक को दबंगों ने दिनदहाड़े गोली मार दी, जिसे आनन-फानन में सीएचसी भेजा गया.जहां से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की, घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले के ग्राम वासित नगर बेझा थाना शाहाबाद निवासी पंकज दीक्षित पुत्र अशोक दीक्षित बुधवार को अपने भाई के साथ बाइक से गंगा स्नान के लिए जा रहा था, आरोप है कि रास्ते में पचदेवरा थाना अंतर्गत पिपरिया गर्रा पुल के पास पुरानी रंजिश को लेकर 3 ज्ञात आरोपियों ने अपने चार अज्ञात साथियों के साथ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली पंकज को पेट में लग गई, मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.

सूचना एंबुलेंस एवं पुलिस को दी गई, जिसके बाद एंबुलेंस से पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद भेजा गया.जहां से उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, पंकज की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.पंकज के भाई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बेझा चौराहे पर आरोपियों ने पंकज से मारपीट की थी, जिसको लेकर थाने में तहरीर भी दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है.

crimeHardoiHardoipolicenewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment