US:डोनाल्ड ट्रंप ने पाक के PM शहबाज और सेना के जनरल मुनीर को कराया एक घंटे का इंतजार

27/9/25 :- US में पाकिस्तान के पीएम की हुई जबरदस्त किरकिरी, डोनाल्ड ट्रंप ने शहबाज और मुनीर को बंद कमरे में करवाया आधा घंटा इंतजार

पाकिस्तान का बेइज्जती शब्द से गहरा नाता है। चाहे कोई भी मंच हो, उसकी इंटरनेशनल बेइज्जती अकसर होती है। अबकी बार अमरीका में पाकिस्तान की बेइज्जती हुई है। दरअसल पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ट्रंप दरबार पहुंचे थे। ट्रंप ने ओवल कार्यालय में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज और आर्मी चीफ मुनीर की मेजबानी की।

हालांकि जब इस बैठक से जुड़ी तस्वीरें और अन्य जानकारी सामने आई तो पता चला कि पाकिस्तान की बड़ी फजीहत हुई है। तस्वीरों में प्रधानमंत्री शहबाज और फील्ड मार्शल मुनीर ओवल ऑफिस के सोने से मढ़ी कुर्सी पर इंतजार करते दिखाई दे रहे थे, जबकि कमरे के उस पार अमरीकी राष्ट्रपति अपना पिछला कार्यक्रम समाप्त कर रहे थे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ऑफिस ने दावा किया कि इस बैठक में प्रेस को आने नहीं दिया गया और बैठक लगभग 30 मिनट की देरी से शुरू हुई। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप दूसरे कमरे में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर रहे थे और इधर शहबाद-मुनीर कुर्सी पर बैठकर इंतजार कर रहे थे।

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने शहबाज शरीफ के साथ वार्ता की। दोनों के बीच यह बैठक करीब 1 घंटे 20 मिनट चली। ट्रंप और शहबाज शरीफ के बीच यह मुलाकात इस बात के संकेत हैं कि परमाणु शक्ति संपन्न अमरीका और पाकिस्तान के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है।

americaAmericanPresidentDonaldTrumpnewspakistan
Comments (0)
Add Comment