अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत-रूस की दोस्ती ‘अखरी’ कहा भारत पर और बढ़ेगा टैरिफ

6/8/25 :- अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर बड़ी घोषणा की है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा है कि वह अगले 24 घंटे में भारत पर भारी टैरिफ बढ़ाने जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में भारत के टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने जा रहा हूं। इस ऐलान से पहले ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि भारत भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है और उसे बेचकर मुनाफा भी कमा रहा है।

उन्होंने कहा था कि रूस के साथ व्यापार को लेकर वह भारत पर टैरिफ बढ़ाएंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदेश में कहा था कि भारत न केवल रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए इस तेल का एक बड़ा हिस्सा बाजार में बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है। भारत को परवाह नहीं है कि रूस की युद्ध मशीनरी से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इसलिए, मैं भारत पर टैरिफ बढ़ाने जा रहा हूं।

वहीँ भारत ने डोनाल्ड की धमकी को अनुचित और तर्कहीन बताया विदेश मंत्रालय ने ट्रंप की टिप्पणी के संबंध में अमरीका की आलोचना की। मंत्रालय ने कहा कि अमरीका जहां एक तरफ खुद रूस के साथ व्यापार कर रहा है, वहीं, दूसरी तरफ भारत-रूस के व्यापार पर अंगुली उठा रहा है। पिछले साल, कड़े प्रतिबंधों और टैरिफ के बावजूद, अमेरिका ने रूस के साथ लगभग 3.5 अरब डॉलर का व्यापार किया था। विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस दोहरे रवैये पर कहा कि अमरीका अब भी रूस से अपने परमाणु इंडस्ट्री के लिए यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, इलेक्ट्रिक गाडिय़ों की इंडस्ट्री के लिए पैलेडियम, उर्वरक और केमिकल आयात करता है।

AmericanPresidentDonaldTrumpindianews
Comments (0)
Add Comment