उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों पर करारा प्रहार

28/3/25:– उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज घुसपैठियों और घुसपैठ कराने वालों को को चेतावनी देते हुए ट्वीट कर लिखा कि:–

“अवैध तरीक़े से घुसपैठ करने वाले किसी घुसपैठिए के लिए भारत अब कोई खाला का घर नहीं होगा।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में नए भारत की नई इमिग्रेशन नीति ने अंग्रेज़ों के जमाने के इमिग्रेशन संबंधी कानून का चोला उतार दिया है। नए भारत की नई इमिग्रेशन नीति देश के लिए गौरव की बात है। माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए बधाई के पात्र हैं। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी था। घुसपैठ कराने वाले विपक्षी दल इस नई नीति से हक्का बक्का रह गए हैं”।

उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी जमकर सराहना की।

DeputycmInfiltratorsnewsTweetuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment