बांग्लादेश में फिर भड़की भारी हिंसा और आगजनी चारों तरफ अराजकता का माहौल ,यूनुस सरकार ने जारी किया ‘हाई अलर्ट’

17/11/25 Bangladesh:- पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर राजनीति उधल पुथल शुरू हो गई है। एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। आवामी लीग ने यूनुस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। ढाका समेत कई शहरों में तोड़फोड़ की घटना हुई है। आज शेख हसीना पर कोर्ट का फैसला आ चूका है। इसको लेकर बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इधर, अंतरिम सरकार ने हिंसा करने वालों पर गोली चलाने के आदेश दे दिए हैं।
देर रात आवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने राजधानी ढाका में बसों और सरकारी इमारतों में आग लगा दी गई। बढ़ते तनाव के बीच अब प्रमुख इलाकों में सीमा रक्षकों को तैनात किया गया है। सरकार ने कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर फैसले का सीधा प्रसारण किया है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद निकाली पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में आज फैसला आ गया जहाँ कोर्ट ने शेख़ हसीना को मामले में दोषी ठहरा दिया है। शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने बांग्लादेश में देशव्यापी ‘पूर्ण बंद’ का आह्वान किया है। हालांकि यूनुस सरकार ने आवामी लीग पर प्रतिबंध लगा रखा है। आवामी लीग के बाद से बांग्लादेश में हाई अलर्ट है।
शेख हसीना इस ट्रिब्यूनल को ‘कंगारू कोर्ट’ बता चुकी हैं और कहा कि “मैं कोर्ट के इस फ़ैसले को नहीं मानती”। इस फैसले को लेकर उनके बेटे और सलाहकार साज़िब वाजेद ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी अवामी लीग पर लगा बैन नहीं हटाया गया, तो वे फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों को रोक देंगे और विरोध हिंसक हो सकता है।

Bangladeshcrimenews
Comments (0)
Add Comment