Virat Kohli Year 2024: इस साल नहीं चला कोहली का बल्ला, निराश करने वाले हैं आंकड़ें

क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली का बल्ला इस साल उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका. यही वजह रही कि उनके बल्ले से साल 2024 में सभी प्रारूप मिलाकर सिर्फ एक ही शतक निकला.

दरअसल, कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी सफल नहीं रहे हैं. और पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने रन बनाने के लिए संघर्ष किया है.

कोहली के लगातार विफल होने से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या भारतीय टीम का यह पूर्व कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देगा.

हालांकि, टीम के पूर्व मुख्य कोच और कोहली के साथ लंबे समय तक काम कर चुके रवि शास्त्री का मानना है कि कोहली अभी तीन-चार साल और खेल सकते हैं। शास्त्री इस बात से भी परेशान नहीं है कि कोहली किस तरह से आउट हो रहे हैं.

Comments (0)
Add Comment