helicoptor Crash:- केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान की अंतिम विदाई के दौरान पत्नी दीपिका चौहान के ये पल भावुक कर देने वाले हैं.
राजवीर की पत्नी दीपिका चौहान भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. अंतिम यात्रा में वो राजवीर की फोटो लेकर चली तो आंखों से आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा. शायद ही कोई ऐसा हो जिसकी आंखें नाम न हुई हों.
राजवीर सिंह और दीपिका चौहान की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. उनके कोई संतान नहीं थी. मात्र 4 महीने पहले ही दीपिका ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया था.
दुर्भाग्य देखिए, फादर्स डे के दिन ही राजवीर की मौत की खबर आ गई. राजवीर छुट्टी लेकर घर आने वाले थे. अपने नवजात बच्चों के साथ समय बिताने वाले थे. लेकिन एक हादसे नहीं सब बर्बाद कर दिया.
राजवीर मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे. आर्मी एविएशन में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात थे. पिछले साल सितंबर में रिटायर हुए. उसके बाद आर्यन एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ज्वाइन की.
राजवीर को सेना में 2000 घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था. वो विषम और विपरीत परिस्थितियों वाली सियाचिन जैसी लोकेशन में बतौर कैप्टन 2 साल तैनात रहे. पंजाब में बाढ़ के दौरान उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन लीड किए थे.
नवीन भारत समाचार की ओर से भारत के ऐसे वीर सपूत राजवीर सिंह चौहान को शत शत नमन 💐💐🙏🏻🙏🏻