अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर किए जारी

36

22/3/25 J&K:- अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.