कोलकाता स्टेडियम हादसे को लेकर असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा की पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी को खरी-खोटी

55

14/12/25 Kolkata Stadium:- फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान हुई अफरा-तफरी को लेकर सियासत तेज हो गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हालात पूरी तरह चरमरा चुके हैं और इसके पीछे वीआईपी कल्चर बड़ा कारण है।

मेसी के ‘गोएट टूर 2025’ के तहत हुए कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए हिमंत सरमा ने कहा कि “जवाबदेही तय होनी चाहिए और इसकी शुरुआत शीर्ष स्तर से हो”। उन्होंने कहा कि “राज्य के गृह मंत्री और कोलकाता पुलिस कमिश्नर की भूमिका पर सवाल उठते हैं और इन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए”।

भीड़ प्रबंधन सरकार की थी जिम्मेदारी- CM हिमंत बिस्वा सरमा

सरमा ने स्पष्ट किया कि वह इवेंट आयोजकों की गिरफ्तारी के पक्ष या विपक्ष में नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि सबसे पहली जिम्मेदारी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की होती है। उन्होंने कहा कि जब बड़े आयोजनों की अनुमति दी जाती है, तो भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की पूरी तैयारी सरकार की होती है।

भीड़ प्रबंधन को लेकर बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए असम के मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों के उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि “असम और अन्य जगहों पर लाखों लोगों की भीड़ वाले कार्यक्रम शांति से संपन्न हुए, लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसे आयोजनों के दौरान हालात बेकाबू हो जाते हैं। उनके मुताबिक, बंगाल में वीआईपी संस्कृति हावी है और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जाती”।

CM हिमंत सरमा ने आगे कहा कि “इस घटना से राज्य के नेतृत्व को आत्ममंथन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लियोनेल मेसी दुनिया भर के लिए प्रेरणा हैं और उनके कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था से राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में आए दिन आम लोगों पर अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है”।

Leave A Reply

Your email address will not be published.