भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

59

08/7/25 :- भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. सोमवार (07 जुलाई) को एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक उपकरण लगाए गए हैं और किसी भी वक्त धमाका कर वहां तबाही मचाई जा सकती है

बत दें कि इससे पहले भी 3 बार देश के बड़े एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है और इस बार ये चौथी धमकी है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने गांधीनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है और बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी एयरपोर्ट के आसपास तैनात कर दिया गया है. आए गए ईमेल की जांच हो रही है और पुलिस आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि एयरपोर्ट पर संचान कार्य जारी रहा.

कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने दी जानकारी

ईमेल रात करीब 1 बजे आया, जिसमें लिखा था, ‘एयरपोर्ट और विमानों के आसपास एक बैग में विस्फोटक उपकरण रखे हुए हैं. आपको तुरंत एयरपोर्ट खाली करना होगा, वरना लोग मर जाएंगे.’ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन के एक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने सुबह करीब 6.45 बजे ये ईमेल पढ़ा और अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी.

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियाँ

इससे पहले देश के 3 बड़े एयरपोर्ट बेंगलुरु, हैदराबाद, और कोलकाता को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन ये धमकी झूठी निकली. दिल्ली से दुर्ग जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी 5 जुलाई को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था और फिर ट्रेन करीब एक घंटे देरी से चल रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि ये धमकी झूठी है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे ट्रेन के दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कॉल किया और स्लीपर कोच में बम होने की बात कही थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.