22/7/25:- पति की हत्या कर पत्नी ने प्रेमी संग दफनाया शव, बेड लगाकर उसी कमरे में सोती रही महिला, मुंबई के नालासोपारा में जौनपुर निवासी युवक की निर्मम हत्या,
टाइल्स के नीचे छिपा था खौफनाक राज
पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात ने जौनपुर और मुंबई दोनों जगहों को हिला कर रख दिया है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना मुंबई के नालासोपारा इलाके की है, जहां जौनपुर जिले के कलीचाबाद अभयचंद पट्टी गांव निवासी विजय चौहान की उसकी पत्नी चमन चौहान ने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को कमरे के फर्श में ही दफन कर दिया।
8 साल पहले हुई थी शादी, पत्नी ने रची साजिश
मूल रूप से जौनपुर के निवासी विजय चौहान की शादी करीब आठ साल पूर्व चमन चौहान से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों रोजी-रोटी के लिए मुंबई के नालासोपारा में रह रहे थे। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, विजय और चमन का दांपत्य जीवन सामान्य दिखता था, लेकिन परदे के पीछे पत्नी का प्रेम-प्रसंग बिहार निवासी मोनू नामक युवक से चल रहा था।
अचानक लापता हुआ विजय
कुछ समय पूर्व विजय अचानक गायब हो गया। परिजनों ने जब उससे संपर्क की कोशिश की तो वह नहीं मिला। कई दिनों की खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो विजय के परिजनों को शक हुआ और उन्होंने नालासोपारा स्थित कमरे में जाकर छानबीन शुरू की।
फर्श की टाइल्स ने खोला राज
कमरे में जांच के दौरान परिजनों ने देखा कि फर्श के एक हिस्से की टाइल्स बाकी हिस्से से अलग रंग की थीं। शक गहराने पर जब उस हिस्से की खुदाई की गई तो वहां से दुर्गंध आने लगी। गहराई में खुदाई करने पर सड़ा-गला शव मिला जिसकी पहचान विजय चौहान के रूप में हुई।
प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, वारदात को छिपाने की कोशिश
परिजनों ने आरोप लगाया है कि चमन चौहान ने अपने प्रेमी मोनू के साथ मिलकर विजय की हत्या की और शव को छिपाने के लिए कमरे की फर्श में गड्ढा खोदकर उसमें शव को दबा दिया। हत्या के बाद गड्ढे को सीमेंट से भरकर टाइल्स दोबारा लगा दी गईं, ताकि कोई शक न कर सके।
बेखौफ होकर उसी कमरे में सोती रही हत्यारन
इस घटना का सबसे खौफनाक पहलू यह है कि हत्या के बाद चमन चौहान उसी कमरे में बेफिक्री से सोती रही, जहां उसके पति की लाश दफन थी। बिस्तर ठीक उस जगह पर लगाया गया था, जहां शव दफन था।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी प्रेमी जोड़ा फरार
घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या की तारीख का सटीक खुलासा रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा। वहीं, आरोपी चमन चौहान और मोनू घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
मृतक के परिजनों में कोहराम
इस जघन्य कांड से मृतक विजय चौहान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एक ओर अपने बेटे की बर्बर हत्या का गम है, तो दूसरी ओर यह सदमा कि हत्या उसी की पत्नी ने की, जिसने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं।
इस नृशंस हत्याकांड ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिश्तों की पवित्रता किस तरह स्वार्थ और वासना की बलि चढ़ रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।