बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनता को समाजवादी पार्टी के नेताओं से सावधान रहने की दी नसीहत

114

27/3/25 :– बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु मायावती ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जनता को समाजवादी पार्टी के नेताओं से सावधान रहने की अपील की उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि:-

“सपा अपने राजनैतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात् उनको नुकसान पहुँचाने में लगी है, यह उचित नहीं। दलितों को इनके सभी हथकण्डों से सावधान रहना चाहिये। आगरा की हुई घटना अति चिन्ताजनक”।

साथ ही, सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गन्ध व किसी में सुगन्ध आ रही है। इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं”।

Leave A Reply

Your email address will not be published.