मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर CM योगी की सपा को जमकर लताड़ “और कैसे इंग्लैंड में जनता के पैसों को लूटकर बनाया होटल और की एय्याशी”

11

17/3/25 लखनऊ:- राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से सपा पर हमलावर हुए मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर सपा की चुप्पी और रवैये की बखिया उधेड़ी। सीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण का उदाहरण देकर कहा कि कैसे इंग्लैंड में जनता के पैसों को लूटकर होटल बनाया और एय्याशी की।

यूपी की उन्नति के लिए पीएम का रखा विजन

सीएम योगी ने गुरुवार को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस आयोजन में प्रदेश सरकार को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बताते हुए सीएम ने हर वर्ग में हो रही उन्नति को साझा किया। महाकुंभ के सफल आयोजन सीएम युवा उद्यमी योजना और पीएम के विकास विरासत के विजन संग सबका साथ सबका विकास की चर्चा की। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखे हमले बोले।

पूर्व की सरकार कैसे करती थी लूट

सीएम योगी के निशाने पर समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया ही रहे हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। इसके बावजूद प्रदेश की पूर्व सरकार के किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि मार्च 2017 में हमने शपथ ली और मई में मैं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की समीक्षा कर रहा था। बताया गया अभी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। मैंने कहा क्यों- “मैंने सुना है सीएम(अखिलेश यादव) ने तो इसका 2016 में ही शिलान्यास कर लिया था। उन्होंने कहा कि शिलान्यास तो हुआ है, लेकिन लैंड ही नहीं है। अब अनुमान करिए कि आप 340 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन लैंड नहीं है। उसकी पूरी डिटेल फिर से मांगी। बताया गया कि सर अभी ये नही तय है कि कहां पर बनाना है तो मैंने कहा शिलान्यास कैसे हुआ। बताया गया कि बनता रहेगा पहले शिलान्यास कर लेते हैं। मैंने पूछा टेंडर तो बताया कि 15,200 करोड़ रुपये का टेंडर हो गया। मैंने कैंसिल करके फिर कार्यवाही शुरू करने को कहा। एक साल का समय लगा था। हमने टेंडर करवाए और वही पार्टियां आ गईं। ठीक 15,200 करोड़ में टेंडर हुआ तो मुझे कुछ शक हुआ कि 2016 का टेंडर 2018 में भी उतने का कैसे हो रहा है। दो साल में कुछ दाम भी बढ़े होंगे। मैंने फिर उसे कैंसिल कर दिया।’ शक हुआ तो टेक्निल और फाइनेंशियल रिपोर्ट मांगी जब हमने एक साथ मंगवाया तो वही एक्सप्रेसवे हमारा बना है 11,800 करोड़ रुपये में। ये लूट थी जिससे इंग्लैंड में होटल बना एय्याशी होती थी। ये शराफत का चेहरा लेकर आपके बीच मीठी-मीठी बातें करने आते हैं। ये वही चेहरे हैं, जिन्होंने प्रदेश को लूटा है।

पहले दंगा फिर माफिया मुक्त हुआ यूपी, “मुर्शिदाबाद पर चुप हैं राष्ट्र तोड़ने वालों को सम्मानित करने वाले

राष्ट्र नायकों की जगह अगर कोई राष्ट्र तोड़ने वालों को कोई समाज सम्मानित करता है तो इसका मतलब है की हम अपने लिए एक नई समस्या खड़ी करने जा रहे हैं। इस समय मुर्शिदाबाद पर किसी का मुंह नहीं खुल रहा है। आज मुर्शिदाबाद जल रहा है, याद कीजिए 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही होता था। मुजफ्फरनगर में छह महीने तक दंगा हुआ। पहले अव्यवस्था थी, अराजकता थी, गुंडागर्दी थी, न बेटी सुरक्षित थी न व्यापारी, यहां कोई निवेश करने को तैयार नहीं था। इतना ही नहीं माफिया प्रदेश की संपत्तियों में भी लूट-खसोट करता था। ठेकों को हथियाता था, प्रदेश को अरजकता की ओर ढकेलता था, बेटी और व्यापारी के सामने भी पहचान का संकट खड़ा करता था। जब सरकार बदली तब जाकर उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हुआ। आज उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त भी हो चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.