28/3/25:–बताते चलें कि लखनऊ में दो दिन पूर्व निर्वाण आश्रय केंद्र में विषाक्त भोजन खाने के चलते कई बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गई थी। जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 20 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही थी।
जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री योगी सुबह अस्पताल पहुंच कर बच्चों से मुलाकात की। जिसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से साझा की गई:-
“लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राज नारायण कम्बाइंड अस्पताल में फूड पॉइजनिंग से प्रभावित बच्चों से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कुशल चिकित्सकों द्वारा बच्चों का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
सभी बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है”।
