पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अपराधी को धर दबोचा ;गिरफ्तार कर भेजा जेल

20

प्रयागराज– पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना एयरपोर्ट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 01 मार्च 2025 को थाना एयरपोर्ट क्षेत्र के आईटीबीपी जंगल के पास रोड से एक कुख्यात अपराधी विक्रम सिंह पुत्र बादाम सिंह (निवासी फरीदपुर, नेवादा, थाना पिपरी, जनपद कौशांबी, उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपी विक्रम सिंह के खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं। हत्या और साक्ष्य छिपाने का मामला-धारा 201/302 भादवि (थाना पिपरी, कौशांबी)

गंभीर हमले और आपराधिक साजिश–धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस

गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला-धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट अन्य संगीन अपराध–हत्या का प्रयास, बलवा, धमकी और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान विक्रम सिंह के पास अवैध हथियार और कारतूस पाए गए, जिसे लेकर थाना एयरपोर्ट में मुकदमा संख्या 27/2025 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने वाले अतिरिक्त निरीक्षक पंकज सिंह– थाना एयरपोर्ट, प्रयागराज,

उपनिरीक्षक मनीष कुमार उपाध्याय, उपनिरीक्षक समशेर खान, कांस्टेबल अलमत प्रताप सिंह ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.