पुलिस संरक्षण में अपराधियों की ऐश: उज्जैन केअस्पताल में क़ैदी की “शराब पार्टी” का वीडियो जमकर वायरल

107

29/5/25 मध्य प्रदेश:- उज्जैन जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अस्पताल में भर्ती एक कैदी शराब पार्टी करते हुए दिखाई दे रहा है. जबकि अन्य लोग उसके साथ बैठे हुए नजर आए. जिसमें एक पुलिसकर्मी भी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा-भतीजे के विवाद में जेल गया था. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती था. वहीं अब शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि, पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात गार्ड को सस्पेंड कर दिया है.

जबकि एडिशनल एसपी को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इस पूरे मामले की जानकारी जेलर और सीएमएचओ को भी दी गई है. उन्हें जल्द से जल्द घटना की सच्चाई का पता लगाकर पुलिस को सूचित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.