01/11/25 प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की लिखित परीक्षा के पहले दिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह परीक्षा कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) तथा पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है।
जिलाधिकारी ने ईश्वर शरण इंटर कॉलेज, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, आर्यकन्या इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर केंद्र व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग और अभ्यर्थियों की उपस्थिति से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की।
उन्होंने साफ कहा कि परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड देखी और तकनीकी टीम से उनकी कार्यशीलता की पुष्टि की। उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे परीक्षा काल में सीसीटीवी व ऑडियो रिकॉर्डिंग निर्बाध रूप से जारी रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने केंद्रों पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्यों व सुरक्षा कर्मियों से अभ्यर्थियों की कुल संख्या, उपस्थित परीक्षार्थियों का विवरण, परीक्षा कक्षों की संख्या और सीटिंग व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बने हर कमरे का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि डेस्क–बेंच की दूरी, पहचान सत्यापन प्रक्रिया , सुरक्षा जांच, जैमर व्यवस्था और पेयजल सहित सभी अनिवार्य सुविधाएं मानक के अनुरूप हों। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर भीड़, अव्यवस्था या गड़बड़ी की आशंका न बने, इसके लिए सुरक्षा बल सतर्क रहें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास अवांछित व्यक्तियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहे और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार फील्ड पर रहकर स्थिति की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने अभ्यर्थियों को बिना किसी दबाव व भय के परीक्षा देने का भरोसा दिलाया।
परीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ते और प्रशासनिक टीमें सक्रिय रहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक निगरानी और सख्ती को देखते हुए पहले दिन की परीक्षा शांति व सुव्यवस्था के साथ संपन्न हुई। शेष चरणों में भी इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
