गम्भीर रूप से अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में 14 दिन के लिये भर्ती कराया जाये,अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था की सतत् मानीटरिंग की जाये-जिलाधिकारी

26

आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण कार्य को गुणवत्तायुक्त एवं समय से पूर्ण किया जाये-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी जी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से परियोजनाओं में तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारियों के बारे में जानकारी ली गई एवं उन सभी को निर्देशित किया गया कि बच्चों का वजन एवं लम्बाई/ऊॅचाई लेने के उपरान्त सही तरीके से सैम एवं मैम बच्चों का चिन्हांकन को प्राथमिकता दी जाये, चिन्हांकन के उपरान्त स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये उनका मैनेजमेन्ट किया जाये तथा गम्भीर रूप से अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में 14 दिन के लिये भर्ती कराया जाये, इस कार्य में अन्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये सहयोग लिया जाये एवं प्रतिमाह 20 अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाये। जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों से सम्बन्धित समय-समय पर जारी किये गये शासनादेश के क्रम में जनपद स्तर पर एक वर्ष के लिये कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाये। समुदाय आधारित गतिविधि एवं वीएचएसएनडी सत्र की पोषण टै्रक्र पर फीडिंग कराते समय डब्लयूएचओ, युनिसेफ एवं यूएनडीपी के लोगों को भी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुये लाभार्थियों की क्षमता का विकास किया जाये।
जिलाधिकारी ने अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था की बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित करते हुये आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था की सतत् मानीटरिंग की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं की वीएचएसएनडी सत्र पर अनिवार्य रूप से जांच कराते हुये हाई रिस्क प्रेगनेन्सी की महिलाओं को चिन्हित करने के उपरान्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति बेहतर उपचार की प्रक्रिया का पालन किया जाये। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुये पोषण से सम्बन्धित जनपद स्तर पर ठोस कार्ययोजना बनाते हुये उसका क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा पोषण टै्रकर की समीक्षा की गई, जनपद में वजन/मापन की प्रगति 0 से 6 वर्ष के बच्चों की माह जनवरी 2025 में 96.43 प्रतिशत रहा, गृह भ्रमण की प्रगति 95.11 प्रतिशत रहा, आधार सत्यापन की प्रगति 99.95 प्रतिशत रहा एवं मोबाईल सत्यापन की प्रगति 66.45 प्रतिशत रहा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पोर्टल पर किसी भी दशा में फीडिंग का कार्य शत् प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 की समीक्षा की गई जिसमें सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.