डीएम की नई पहल लायी रंग, सेवानिवृत्त कर्मचारियों में लम्बित प्रकरण के जल्द निस्तारण से खुशी की दिखी झलक,मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डीएम
सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर 15 दिन में करें-डीएम
सेवानिवृत्त कार्मिकों के लम्बित देयकों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाई-डीएम
प्रतापगढ़:- सेवारत तथा पेंशनरों को अधिकारियों और कर्मचारियों का चक्कर न लगाना पड़े इसके लिये जनपद में आज नई पहल प्रारम्भ हुई और जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद के सेवारत्/सेवानिवृत्त कार्मिकों की सेवा से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों के वेतन, भत्ते, अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, चिकित्सीय देयक, वेतन वृद्धि, प्रोन्न्ति, पेंशन एवं अन्य लम्बित देयकों की सुनवाई जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थित में की गयी। डीएम के मेगा कैम्प की नई पहल रंग लायी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों में लम्बित प्रकरणों का जल्द निस्तारण होने से कर्मचारियों में खुशी की झलक देखी गयी।
मेगा कैम्प के दौरान 26 कर्मचारियों ने अपनी-अपनी विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध अवगत कराया गया जिसमें पाया गया कि कई कार्मिकों के प्रकरण काफी वर्षो से लम्बित है जिन पर अब तक कोई भी कार्यवाही नही की गयी, डीएम ने सभी की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि 15 दिवस के अन्दर कार्मिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी/पटल सहायक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने अधिकारियों/पटल सहायकों को निर्देशित किया कि कार्मिकों के देयकों का भुगतान समय से करें यदि बजट नहीं है तो उसकी मांग की जाये, बेवजह किसी भी कार्मिक बार-बार दौड़ाया कदापि न जाये।

अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पटल सहायकों/बाबूओं द्वारा यदि सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयकों के प्रकरणों को लम्बित रखा गया है तो उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कठोर कार्रवाई की जायेगी। मेगा कैम्प के दौरान पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त कार्मिकांं के देयकों के प्रकरण लम्बित मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी और सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि कार्मिकों के देयकों के प्रकरण को लम्बित कदापि न रखें और 15 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से निस्तारण कराकर संबंधित को अवगत कराना सुनिश्चित करें अन्यथा निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के देयको का प्रकरण लंबित पाए जाने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
मेगा कैम्प के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त कार्मिक भगवत प्रसाद शुक्ला, सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक हरिलाल वर्मा, सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक कल्पनाथ त्रिपाठी, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के सेवानिवृत्त जूनियर इंजीनियर राम निहोरे, स्वास्थ्य विभाग की सेवानिवृत्त स्वास्थ्य निरीक्षक कैलाशी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी व सेवानिवृत्त कार्मिक लालमति पाण्डेय, पंचायती राज विभाग के सेवानिवृत्त कार्मिक रामधन सरोज व सरयू प्रसाद मिश्रा, पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त वेटनरी फार्मासिस्ट सन्त प्रसाद आदि कार्मिकों द्वारा विभिन्न लम्बित देयकों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पटल सहायक उपस्थित रहे।