नशे में धुत्त दरोगा ने महिला के ऊपर चढाई कार ,हड्डियों के टूटने से महिला की हालत गम्भीर, पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

24

29/3/25 कानपुर :- कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को एक महिला को कार से टक्कर मारने के मामले में दारोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं. महिला के पति का आरोप है कि आरोपी दरोगा नशे में था और पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही है. घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें दरोगा की बदसलूकी और लापरवाही साफ नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

घटना उस समय हुई, जब शिक्षक बलराम सिंह अपनी पत्नी पूनम के साथ कल्याणपुर आए थे. बलराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी को पूजा के लिए फूल लेने के लिए गायत्री मंदिर के पास छोड़कर वाहन पार्क कर रहे थे, तभी एक कार ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी. कार चलाने वाला व्यक्ति कथित रूप से एक दारोगा था, जिसने वर्दी अपनी सीट पर टांग रखी थी और उसकी नेम प्लेट पर “कमलेश कुमार” लिखा था.

बलराम के अनुसार, दारोगा नशे में था और हादसे के बाद लोगों की फटकार पर भी उसे कोई असर नहीं हुआ. लोगों ने उसे घेर लिया और मौके पर ही वीडियो बना लिया. वीडियो में दारोगा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कोई बात नहीं, चोट लग गई तो हम क्या करें.

दारोगा पर दर्ज हुई FIR

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी दारोगा को पकड़कर कल्याणपुर थाने ले जाया गया. बलराम सिंह का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर तो ले ली, लेकिन दारोगा का मेडिकल टेस्ट नहीं कराया और उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि अगले दिन काफी मशक्कत के बाद FIR दर्ज की गई.

घायल महिला पूनम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सोमवार को उसके पैर का ऑपरेशन किया गया. पूनम ने बताया कि वह फूल लेकर फुटपाथ पर खड़ी थीं, तभी दारोगा ने रॉन्ग साइड से आकर पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर उन्हें कुचलने की कोशिश की. हादसे में पूनम का पैर और पसलियां टूट गईं.

दारोगा पर लिया जाएगा एक्शन

मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी दारोगा दक्षिणी जोन के किसी थाने में तैनात है. मामले की जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी. यह घटना पुलिस विभाग की जवाबदेही पर फिर सवाल खड़े करती है. खासकर तब जब आरोपी स्वयं एक पुलिसकर्मी हो और पीड़ितों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़े.

Leave A Reply

Your email address will not be published.