ई-लाटरी के माध्यम से 11 फरवरी को लाभार्थियों का किया जायेगा चयन

27

प्रतापगढ़। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग की संचालित कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रूपये 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यन्त्र/कृषि रक्षा उपकरणों की दिनांक 21.01.2025 से दिनांक 04.02.2025 के मध्य जनपद के जिन कृषकों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल दर्शन 2.0 पर आनलाइन बुकिंग की गयी है जिसमें लाभार्थियों का चयन दिनांक 11 फरवरी 2025 को अपरान्ह 1 बजे से कृषि भवन प्रतापगढ़ के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की उपस्थिति में ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है।
उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त सम्बन्धित कृषकों से अनुरोध किया है कि जिनके द्वारा कृषि यन्त्रों हेतु आनलाइन बुकिंग की गयी है, वे ई-लाटरी हेतु दिनांक 11 फरवरी 2025 को कृषि भवन प्रतापगढ़ में अपरान्ह 1 बजे उपस्थित रहकर ई-लाटरी कार्यक्रम में सम्मिलित हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.