पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उर्जा मंत्री ए के शर्मा की वीडियो पर उर्जा मंत्री ने लगाया ब्रेक
11/7/25 लखनऊ:- 9 जुलाई 25 से ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल वीडियो 9 जुलाई का है जब वो सुल्तानपुर जिले के सुरापुर क्षेत्र में एक दौरे पर गए हुए थे, जहाँ स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मंत्री जी से बिजली से संबंधित समस्याओं का जिक्र कर रहे थे।
समय कम होने के कारण मंत्री जी ने बात को सुनते ही जय श्रीराम का उद्घोष किया और गाड़ी में बैठ कर चले गए। जिसका वहां मौजूद लोग जोकि वीडियो भी बना रहे थे, उस चंद सेकंड के वीडियो को किसी ने कुछ ऐसा लिख कर वायरल किया कि वीडियो न्यूज से लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गईं।
एक यूजर ने लिखा कि – “बिजली की चरमराई व्यवस्था पर जब सवाल करो तो मंत्री जी किनारा कर लेते हैं।”
वीडियो को तोड़-मरोड़ कर वायरल किया
जिसका जवाब आज 11 जुलाई को ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा जी ने दे कर सभी की बोलती बंद कर दी। उन्होंने अपने x (ट्वीटर) पोस्ट पर उक्त वीडियो प्रकरण पर लिखा कि:-
“परसों 9 जुलाई को हमारे सुल्तानपुर जिले के सूरापुर (बिजेथुआ हनुमान धाम) दौरे में हमारे जय श्रीराम बोलने को लेकर कुछ लोगों को तकलीफ़ है।
आगे भी उनका कहना है कि:
-मंत्री ने जनता की बात ठीक से सुनी नहीं;
-सुनी तो अनसुनी कर दी; और
-जय श्रीराम का नारा लगाकर चल दिए।
और तीन दिन से पूरा एक अभियान इस बात को लेकर चलाया जा रहा है। जैसे कि जय श्रीराम बोलना कोई अपराध हो।
“वहाँ उपस्थित लोगों की बातें धैर्य, ध्यान एवं सौम्यतापूर्वक मैंने सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। वहाँ से निकलने के तुरंत बाद गाड़ी में बैठते ही मैंने चेयरमैन UPPCL से बात की और ज़रूरी कार्यवाही करने को कहा।”
“पहले तो मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा यह बात अधिकृत रूप से स्पष्ट कर दी गई है कि तीन घंटे बिजली आने वाली बात सत्य से परे है। जिले के 158 फीडरों पर 15 घंटे से लेकर 24 घंटे तक उस दिन उस जिले में विद्युत आपूर्ति की गई है।”
“साथ ही हमारे निर्देशानुसार अगले ही दिन जाँच के उपरांत श्री उमाँकर यादव तकनीशियन विद्युत, कादीपुर विद्युत वितरण उपखंड को निलंबित कर दिया गया है।”
कम बरसात के कारण कृषि में बढ़ी हुई माँग के दृष्टिगत रोस्टर के मुताबिक बिजली मिल सके इसका निर्देश दे दिया गया है।”
“स्थानिक समस्या की जाँच करके फीडर सुदृढ़ीकरण सहित अन्य तकनीकी सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।”
“पूरे राज्य सहित सुल्तानपुर जिले में भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है।”
“हमारे कार्यकाल में पिछले तीन साल से उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे ज़्यादा बिजली दी जा रही है”।
*2012-2017 के समाजवादी पार्टी के शासन की अपेक्षा अढ़ाई गुनी बिजली की पीक आपूर्ति दी जा रही है। कांग्रेस शासन के समय से तो अनेक गुना आपूर्ति इस समय दी जा रही है। इतना ही नहीं तीन वर्ष से देश के किसी भी राज्य से ज़्यादा बिजली यूपी में दी जा रही है।”
“हम विरासत के साथ विकास के पक्षधर हैं। हमने देश की संस्कृति का सम्मान किया है तो विदेश में जाकर देश का मान भी बढ़ाया है। हम तकनीक को अपनाते हैं तो धरती और प्रकृति को नमन भी करते हैं।”
“हम जय श्रीराम बोलते हैं और बोलते रहेंगे। बजरंगबली और महादेव को नमन करते रहेंगे।”
“विरोधियों के अनर्गल प्रलाप का जवाब स्वयं जनता दे रही है।”
इसके बाद ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने उक्त व्यक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष के बयान का वीडियो भी साझा किया।