पहले शादी का वादा कर किया यौन शोषण ,फिर कोर्ट मैरिज करने के बाद घर में घुसने से इंकार, बरपा हंगामा

52

1/4/25 उत्तर प्रदेश:- अमेठी जिले के परसौली गांव में एक प्रेमिका के साथ धोखाधड़ी और शोषण का मामला सामने आया है। प्रेमी कालिका यादव उर्फ कप्तान ने पहले शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और जब कानूनी दबाव के बाद कोर्ट मैरिज की, तो भी ससुरालवालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। पीड़िता जब अपने ससुराल पहुंची, तो उसे दरवाजे पर ही खड़ा रखा गया, जिससे आक्रोशित होकर उसने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शादी का वादा कर इंकार

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने प्रेमी कालिका यादव उर्फ कप्तान, के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रेमी ने पहले प्यार का नाटक कर शादी का वादा किया, लेकिन बाद में इनकार कर दिया। कोर्ट मैरिज के बाद भी उसे अपनाने से इंकार कर दिया गया, जिससे पीड़िता का गुस्सा फूट पड़ा। वह सुबह से रात तक घर के बाहर खड़ी रही, लेकिन ससुरालवालों ने दरवाजा नहीं खोला।

प्रेमिका ने कहा

प्रेमिका का कहना है कि उसने समाज और कानून की मदद से अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन अब भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। वह प्रशासन से आरोपी और उसके परिवार पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। अमेठी कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.