दादा ने समाज में इज्जत की खातिर पोती को उतारा मौत के घाट

83

20/6/25 मध्य प्रदेश:- मुरैना के बागचीनी थाना इलाके के बदरपुरा गांव में ऑनर किलिंग की घटना हुई है. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया. यहां एक दादा ने समाज में अपनी इज्जत और नाक की खातिर अपनी पोती को ही मौत के घाट उतार दिया.

दादा सिरनाम सिंह कडेरा ने मां-पिता के सामने ही पोती की हत्या की थी। युवती रिश्ते के मामा सूरज से प्यार करती थी। तीन साल से वह उसके कॉन्टैक्ट में थी।

मामा का नंबर पतिदेव के नाम से सेव

घटना से पहले 17 दिनों तक लगातार उसने सूरज से बात की थी। उसने अपने फोन में सूरज का नंबर पतिदेव के नाम से सेव किया था। पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी सिरनाम सिंह को हिरासत में ले लिया था। साथ ही अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है।

एसडीओपी जोरा नितिन एसआर बघेल ने बताया कि युवती के पिता लाखन को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। उन्होंने भी गोली चलाई है। एसडीओपी के मुताबिक अभी पिता ने जिस बंदूक से फायर किया वह बरामद नहीं किया है।

युवती जिससे प्यार करती थी (मामा) वो दूसरी जाति का था, इसलिए दादा ने अपनी पोती की जान ले ली. इतना ही नहीं युवती की मौत के बाद आरोपी ने झूठी कहानी रची. उसने पुलिस को बताया कि ये हत्या जमीन विवाद में उसके विरोधी ने की. इसके बाद जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पूरी सच्चाई खुल गई.

ये पूरी घटना मुरैना के बागचीनी थाना इलाके के बदरपुरा गांव की बताई जा रही है. मृतक युवती की पहचान मलिश्का के रूप में हुई है.

पुलिस को गुमराह किया

बताया जा रहा है कि दादा ने सिर और गले के बिल्कुल पास से तीन गोलियां मारीं. इसके बाद पुलिस के सामने झूठी कहानी गढ़ दी, लेकिन पुलिस को शक हुआ. इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो ऑनर किलिंग की बात पता चला. आरोपी दादा का नाम सिरनाम है. उसने इस हत्या को अंजाम देने के बाद लगातार पुलिस को गुमराह किया.

आरोपी दादा ने पुलिस को बताया कि उसका उसके गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दादा ने कहा कि उसने आठ साल पहले व्यक्ति से छह बीघे खेत छह लाख में खरीदा था, लेकिन जिससे उसने खेत खरीदे उसने खेत की रजिस्ट्री अब तक उसके नाम नहीं की. इसी विवाद के चलते उसके बेटे ने बदला लेने के लिए उसकी पोती की हत्या की.

पुलिस को ऐसे हुआ शक

मृतक युवती के पिता को पता था कि बेटी को दादा ने ही मारा है. वो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते समय लगातार अपने बयान बदल रहा था, तभी पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने मृतक युवती के पिता से सख्ती से पूछताछ की, तब उसने सारा सच बता दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दादा समेत अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया और उसने पूछताछ जारी है.

दादा सिरनाम ने हत्या करने का बनाया मन

बताया जा रहा है कि मृतक युवती का रिश्ते में मामा लगने वाले लड़के के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. परिवार को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसे समझाया, लेकिन मलिश्का नहीं मानी. इसके बाद दादा सिरनाम सिंह समाज और गांव में बदमानी सहन न कर सका. फिर उसने मन बना लिया कि वो अपनी पोती को मार देगा.

इसके बाद आरोपी मलिश्का को गांव के बाहर मुख्य रोड पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास ले गया. फिर उसको सिर और गले के बिल्कुल पास से तीन गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, मृतका पहले अपने चाचा के लड़के के साथ भी रिलेशनशिप में थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.