संसद में गृह मंत्री अमित शाह का विपक्ष पर जोरदार हमला, विपक्ष के हर सवाल का चुन- चुन कर जवाब

1,090

29/7/25:- लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.पहलगाम से लेकर सीजफायर तक विपक्ष के हर सवाल का चुन- चुन कर जवाब दिया।

“पहलगाम के आतंकियों का ‘ऑपरेशन महादेव’ से ख़ात्मा”,

“ऑपरेशन सिन्दूर के बहाने चीन -पाकिस्तान को खरी-खरी, आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है। सुलेमान ,अफगान और जिब्रान AA प्लस श्रेणी के पाकिस्तानी आतंकी थे।

“जिन्होने हमारे 26 बेगुनाह नागरिकों को मारा उन आतंकियों का हमारी सेना ने बहादुरी से ख़ात्मा किया। आतंकियों के पास से जो हथियार मिले उनकी फोरेंसिक रिपोर्ट भी हमारे पास। विपक्ष अब ऐसे आतंकियों को बचा नहीं पायेगी। पाकिस्तान से इतना प्रेम ठीक नहीं” –अमित शाह

“हमारी सेना ने 3 आतंकियों को ठोक दिया।आतंकी मारे गए इसका भी विपक्ष को आनंद नहीं।

आतंकियों का धर्म देख कर दुःखी मत हो (विपक्ष)। पाकिस्तान को बचा कर विपक्ष को क्या मिलेगा” ?- अमित शाह

7 मई को 1.22 बजे हमारा काम समाप्त हो गया और हमारे DGMO ने उनके DGMO को बता दिया कि हमने आतंकवादी ठिकानों और उनके हेडक्वार्टर पर हमला किया है, जो हमारा आत्मरक्षा का अधिकार है। पूरी दुनिया इसे acknowledge करती है।”

ये (विपक्ष) कल पूछ रहे थे कि पहलगाम हमले के दोषी कहां गए?

“अभी जो 10 नाम मैंने पढ़े हैं, इसमें से 8 वो थे, जिन्होंने चिदंबरम एंड कंपनी के समय आतंकी घटनाएं की। उन्हें नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब मारा गया है।- अमित शाह

“आपके समय में जो छुप गए थे, उनको चुन-चुनकर हमारी सेना ने समाप्त कर दिया है।
मैं चिदंबरम जी से कहना चाहता हूँ कि हमारे पास अनेक प्रूफ हैं कि वो तीनों पाकिस्तानी थे।”

“तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं। उनकी राइफलें भी हैं, उनके पास से जो चॉकलेट मिली है वो भी पाकिस्तान में बनी है। और ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है”: गृह मंत्री श्री अमित शाह

“उरी में हमला हुआ, हमने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किया। पुलवामा में हमला हुआ, तो हमने ‘एयर स्ट्राइक’ किया, और पहलगाम में हमला किया, तो हमने 100 किमी अंदर जाकर 9 अड्डों और 100 से ज्यादा आतंकियों को समाप्त कर दिया।
‘Operation Mahadev’ में भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों (सुलेमान, अफगान और जिबरान) को मार गिराया है”।-गृह मंत्री श्री अमित शाह

4 Comments
  1. Dinesh Shukla says

    Congress party ne desh ke sath…….

  2. Kapil says

    Salute to BJP 🫡

  3. Bulliten says

    Good 👍 speechless reply

  4. Shiv says

    👍🫡

Leave A Reply

Your email address will not be published.