12/5/25:- आज झांसी पुलिस और न्यायिक विभाग के अधिकारियों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, जो सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

इस मुकाबले में झांसी पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यायिक विभाग की टीम 16 ओवर और 3 गेंदों में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह, झांसी पुलिस की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।

मैच में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी में 29 गेंदों पर सर्वाधिक 44 रन बनाए और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में केवल 15 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। उनके इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। यह फ्रेंडली मैच दोनों विभागों के बीच आपसी समन्वय और सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।