तांत्रिक ने तंत्र विद्या से समाधान करने के नाम पर माँ बेटी से ठगे ढाई लाख रुपये फिर धमका कर भगाया

75

28/6/25 UP:- दनकौर कस्बा निवासी एक तांत्रिक ने ग्रेटर नोएडा निवासी मां बेटी से इलाज के बहाने करीब ढाई लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता ने शुक्रवार को तांत्रिक से रुपए वापस मांगे तो दुर्व्यवहार कर भगा दिया। पीड़िता ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता रेखा और उसकी बेटी डॉली ने शिकायत में कहा है कि उनका परिवार साल 2023 में घरेलू समस्याओं के चलते परेशान था। उसी दौरान कस्बा निवासी तांत्रिक उनके संपर्क में आया। उन्हें तांत्रिक ने सभी समस्याओं का समाधान तंत्र विद्या से करने का आश्वासन देकर झांसे में ले लिया। दोनों मां बेटी से तांत्रिक इलाज करने के बहाने रुपए लेने लगा। तांत्रिक ने धीरे धीरे करके करीब ढाई लाख रुपये मां बेटी से ठग लिए।

ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता ने कई बार तांत्रिक से रुपए वापस करने के लिए कहा, लेकिन तांत्रिक बार-बार बहाना बनाकर टरकाता रहा। शुक्रवार को भी तांत्रिक ने मां बेटी को धमका कर घर से भगा दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.