करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर फेंके टायर दिखाए काले झंडे,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा “इंटेलिजेंस की गहरी चूक या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी”

27

27/3/25 यूपी :- अलीगढ़ जिले से बुलंदशहर जा रहे सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना ने टायर फेंके फिर काले झंडे दिखाए। अफरातफरी के बीच कई वाहन एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना को लेकर गुस्साए सपाइयों व सांसद को पुलिस ने वापस जाने को कहा तो देर तक नोकझोक हुई। आखिरकार सांसद को वापस जाना पड़ा। इस मामले में अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने व एसओ के खिलाफ जांच की बात कही है। वहीं सपा मुखिया ने एक बार फिर सांसद के साथ हुई इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल दागे हैं।

राणा सांगा पर सांसद के बयान पर भड़की थी करणी सेना

राणा सांगा पर बयान को लेकर सपा के सांसद रामजीलाल सुमन और करणी सेना के बीच दो महीने से विवाद चल रहा है। आगरा में क्षत्रिय समाज रक्त स्वाभिमान सम्मेलन भी कर चुका है। इस आयोजन को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाने साधे थे और इसे सरकार के इशारे पर होना बताया था। इसी बीच आज रविवार को फिर नया बखेड़ा खड़ा हो गया।

खुर्जा टोल से पहले किया गया हमला

सांसद रामजीलाल सुमन का काफिला हाथरस से बुलंदशहर जा रहा था। उन्हें एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कोतवाली देहात के सुनहेरा गांव में एक पीड़ित परिवार से मिलना था। रास्ते मे उनके काफिले पर खुर्जा टोल से पहले गांव गभाना के पास पहले से ही खड़े करणी सेना के लोगों ने टायर फेंकने शुरू कर दिए और झंडे भी दिखाए। तेज रफ्तार से जा रहा काफिला उस समय अव्यवस्थित हो गया जब किसी वाहन ने ब्रेक लगाई और पीछे आ रही गाड़ी उससे टकरा गई। कई गाड़ियां आगे पीछे से भिड़कर क्षतिग्रस्त हो गईं।

सांसद ने कहा यूपी में जंगलराज

इसके बाद करणी सेना के लोग नदारद हो गए। पुलिस पहुंची तो सपाइयों से नोकझोंक शुरू हो गई। वाहन में बैठे कुछ सपाइयों को चोट भी आईं थीं। उन्हें इलाज मुहैया कराया गया। पुलिस ने सांसद को शांति व्यवस्था का हवाला देकर बुलंदशहर जाने से मना किया तो बात और बढ़ गई। सांसद ने कहा कि वो पार्टी मुखिया के निर्देश पर जा रहे थे लेकिन यूपी में जब आम जनता जंगल राज झेल रही है तो हमारी बात छोड़ दीजिए। सुप्रीम कोर्ट तक यूपी की हालत पर टिप्पणी कर चुका है। हमें इसलिए रोका गया है कि सुनहेरा गांव में जो दलितों के साथ हुआ उसकी हकीकत सामने न आ जाये।

चौकी प्रभारी को किया निलंबित

सासंद को अलीगढ़ पुलिस ने बुलंदशहर जाने की इजाजत नहीं दी और उन्हें वहीं से वापस कर दिया। इस मामले को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि घटना के संबंध में थाना गभाना में केस दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। लापरवाही बरतने पर स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा

इस प्रकरण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर सरकार पर सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा कि ये एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत ख़ुद है। ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है। अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.