जानें क्या हैं “फैटी लिवर” के लक्षण अगर समय रहते ना किया इलाज तो हो सकता है जानलेवा, जानें बचाव के तरीके
12/5/25 लखनऊ:- फैटी लिवर एक गंभीर लेकिन अक्सर अनदेखी जाने वाली समस्या है, जो आज के समय में खराब खानपान, अत्यधिक शराब सेवन और निष्क्रिय जीवनशैली के चलते तेजी से बढ़ रही है। लिवर को शरीर का फिल्टर माना जाता है, जो भोजन, पानी और विषैले पदार्थों को छानने का काम करता है। लेकिन जब इसमें अत्यधिक चर्बी जमा हो जाती है, तो यह अपनी कार्यक्षमता खोने लगता है, जिसका असर शरीर के अन्य अंगों के साथ-साथ त्वचा पर भी नजर आने लगता है।
चेतावनी देते हैं लिवर
फैटी लिवर की शुरुआत में आमतौर पर कोई विशेष लक्षण नहीं दिखते, लेकिन जैसे-जैसे यह रोग बढ़ता है, त्वचा पर इसके कई संकेत उभरने लगते हैं। त्वचा पर खुजली वाले चकत्ते, लालिमा, चेहरे पर काले धब्बे, आंखों के नीचे काले घेरे और त्वचा पर दाने या पैच जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ये संकेत इस बात की चेतावनी देते हैं कि लिवर गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है।
सिरोसिस, लिवर फेलियर जैसी खतरनाक बीमारी
विशेषज्ञों के अनुसार, फैटी लिवर का कारण केवल शराब नहीं, बल्कि हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी स्थितियां भी होती हैं। यदि समय रहते इन लक्षणों को नजरअंदाज किया गया, तो यह सिरोसिस, लिवर फेलियर जैसी खतरनाक बीमारियों का रूप ले सकता है।
ऐसे करें बचाव
इससे बचने के लिए जरूरी है कि लोग शराब से पूरी तरह दूरी बनाएं, संतुलित आहार लें, चीनी, नमक और मैदे का सेवन कम करें और नियमित रूप से व्यायाम करें। फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड से परहेज करना बेहद आवश्यक है। साथ ही, यदि त्वचा पर उपरोक्त लक्षण दिखें या लिवर संबंधी कोई भी समस्या महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
लिवर की सेहत का सीधा असर हमारी संपूर्ण शारीरिक प्रणाली पर पड़ता है, इसलिए इसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। समय रहते उपचार और सावधानी ही इस बीमारी से बचने का सबसे बेहतर तरीका है।