कूरेभार पुलिस ने सनसनीखेज़ हत्या के अभियुक्त को आश्रय देने के सम्बन्ध में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

82

14/3/25 सुल्तानपुर:- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मय फोर्स के द्वारा दिनांक 13.04.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 91/2025 धारा 103(1)/109 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त को आश्रय देने व गिरफ्तारी हेतु दबिश देने पर, अभियुक्त के रिश्तेदारो व उसकी पत्नी द्वारा अभियुक्त का बचाव करने हेतु पुलिस टीम पर हमला कर देने, जिस पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के द्वारा 03 अभियुक्त अमरबहादुर यादव पुत्र हितलाल यादव नि0 कृष्णानगर मलेथु बुजुर्ग थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या हाल पता लक्ष्मनपुर ग्रन्ट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या, अरविन्द यादव पुत्र स्व0 दिनेश कुमार यादव नि0ग्राम लक्ष्मनपुर ग्रन्ट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या व सुनीता पत्नी अजय कुमार यादव नि0ग्राम शहरी थाना कूरेभार जनपद सलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 92/25 धारा 253,132,352,351(3) बीएनएस को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, का0 महेन्द्र पाल भार्गव, का0 रामकुमार पाल, म0 आरक्षी अन्जूलता सिंह, म0आ0 प्रियंका ने मुख्य भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.