लखनऊ:थाना गोसाईगंज एवं साइबर क्राइम सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो राज्यों से 04 शातिर अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार

37

3/8/25 लखनऊ:- थाना गोसाईगंज एवं साइबर क्राइम सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र व कर्नाटक राज्य से 04 शातिर अन्तर्राज्यीय साइबर ठग अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

ये सभी ठग फेसबुक के माध्यम से फर्म का फेक फेसबुक पेज बनाकर, फर्म के कूटरचित सर्टिफिकेट शेयर कर लोगों को झांसे में लेकर ‘केले की उन्नत प्रजाति’ के पौधे सस्ते दामों में बेचने के नाम पर साइबर ठगी करते थे।

पुलिस की कार्यवाही:-
थाना गोसाईगंज व साईबर क्राइम सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फेसबुक के माध्यम से फर्म का फेक फेसबुक पेज बनाकर, फर्म के कूटरचित सर्टिफिकेट पीड़ित को शेयर कर, पीड़ित को झाँसे में लेकर केले की उन्नत प्रजाति के पौधे सस्ते दामों में बेचने के नाम पर 29,25,500/- रुपये की साईबर ठगी करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय साईबर ठगों को मिरज ग्रामीण, जनपद साँगली, महाराष्ट्र व विजयपुरा (बीजापुर) कर्नाटक राज्य से गिरफ्तार किया गया है, तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयोग किये 6 मोबाइल फोन व 02 एटीएम कार्ड बरामद किये गये । अभियुक्तो के बैंक खातों से कुल 04 लाख रूपये भी फ्रीज कराये गये है।

घटना का विवरण:-
पीड़ित श्री अवधेश कुमार पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम कासिमपुर बिरूहा कोतवाली गोसाईगंज जनपद लखनऊ द्वारा दिनांक 30.06.2025 को सूचना दी गयी कि वह केले के पौधे बेचने का काम करते है। उनसे दिनांक 22.06.2025 को फेसबुक bioplants https://www.facebook.com/profile.php?id=61576662486527 फेक फर्म के नाम पर बनाये गये फेक फेसबुक पेज द्वारा सम्पर्क कर, फर्म के कूटरचित सर्टिफिकेट भेजकर अवधेश को झाँसे में लेकर केले की उन्नत प्रजाति की पौध को सस्ते दामों में बेचने के नाम पर 29,25,500/- रुपये की साईबर ठगी की गयी थी ।

पीड़ित अवधेश की सूचना पर थाना गोसाईगंज में मु0अ0सं0 318/2025 पंजीकृत किया गया, साथ ही पीड़ित द्वारा साईबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करायी गयी। जिस पर थाना गोसाईगंज व साईबर क्राइम सेल लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा साईबर / तकनीकी सहायता की मदद से उक्त प्रकरण में ठगी करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय साईबर ठगों को मिरज ग्रामीण, जनपद सांगली, महाराष्ट्र व विजयपुरा (बीजापुर) कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया , तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयोग किये 06 मोबाइल फोन व 02 एटीएम कार्ड बरामद किये गये।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों से अपराध के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा फर्म के नाम के फेक फेसबुक पेज विभिन्न नाम जिनमें- Fac bioplants URL- https://www.facebook.com/profile.php?id= 61576662486527, Shiv Shivbioplants https://www,facebook.com/profile.php?id=61572386458080 एवं Anand Shivkumar URL- 61572441535326 व Sai Nursery URL- https://www,facebook.com/sainursery. 2025 से बनाकर देशभर में लोगों से उन्नत प्रजाति के पौधे सस्ते दामों में बेचने के नाम पर सम्पर्क करते थे।

फिर ग्राहकों को फर्म के कूटरचित प्रपत्र शेयर कर झाँसे में लेकर पौधे सस्ते दामों में बेचने के नाम पर उनसे अपने साथियों के माध्यम से खुलवाये गये बैंक खातों में रुपये ट्रान्सफर कराकर ठगी करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता:-

  1. बाबूराव संभाजी माली 34 वर्ष गिरफ्तारी – मिरज ग्रामीण, जनपद साँगली महाराष्ट्र से
  2. कल्लाप्या पट्टादमथ 32 वर्ष गिरफ्तारी- विजयपुरा,बीजापुर, कर्नाटका से
  3. मो0 रफीक गनीसाब तम्बोली 42 वर्ष गिरफ्तारी – विजयपुरा ,बीजापुर, कर्नाटका से
  4. बलप्पा भीमप्पा बांदीवादर 38 वर्ष गिरफ्तारी – विजयपुरा ,बीजापुर, कर्नाटका से
  5. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

थाना गोसाईगंज व साइबर सेल लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम कमि० लखनऊ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.