लखनऊ: 30 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक यातायात को लेकर आवश्यक सूचना, जाने कहाँ -कहाँ रहेगा डायवर्जन

41

29/10/25 लखनऊ:- लखनऊ में यातायात को लेकर विभाग ने सूचना जारी की है। दरअसल अयोध्या में होने जा रही पंचकोशी व चौदहकोशी परिक्रमा को लेकर यह डायवर्जन किये जा रहे हैं जिससे की यातायात प्रभावित न हो सके।

दिनांक 30 अक्टूबर से लेकर 31.10.2025 को चौदहकोसी परिक्रमा व दिनांक 01 नवंबर से लेकर 02.11.2025 को पंचकोसी परिक्रमा एवं दिनांक 04 नवंबर से लेकर 05.11.2025 को प्रान्तीयकृत कार्तिक पूर्णिमा स्नान का पर्व प्रस्तावित है। जिसको देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से संचालित किये जाने व कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए दिनांक 29.10.2025 को समय 18.00 बजे (सांय) से दिनांक 31.10.2025 को प्रातः 08.00 बजे परिक्रमा समाप्ति तक, दिनांक 01.11.2025 को समय 18.00 बजे (सांय) से दिनांक 02.11.2025 को प्रातः 08.00 बजे परिक्रमा समाप्ति तक एवं दिनांक 04.11.2025 को समय 12.00 बजे (दोपहर ) से दिनांक 05.11.2025 को रात्रि 23.00 बजे तक आवश्यकतानुसार डायवर्जन रहेगा।

यातायात/डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत रहेगा:-

(1) :- सुल्तानुपर रोड/हैदरगढ़ (जनपद बाराबंकी) की तरफ से आने वाले भारी वाहन :- सुल्तानपुर रोड से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे / बड़े / भारी वाहन हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

(2) :- कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन :- जनपद कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे / बड़े / भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

(3) :- उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहन :- जनपद उन्नाव से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन कानपुर उन्नाव के दही चौकी से पुरवा, मौरावा, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे। अथवा जनपद उन्नाव से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे / बड़े / भारी वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेडा), से बीघापुर लालगंज, गुरुबक्शगंज, बछरांवा से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

(4) :- सीतापुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन :- जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन चाहलारी होते हुए बहराईच से गोण्डा / बलरामपुर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे। अथवा जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े / भारी वाहन सीतापुर, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

(5) :- हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहन :- हरदोई से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन हरदोई से मलिहाबाद, इंटौंजा, कुम्हरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.