लखनऊ: पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीख़ेज़ खुलासा

39

29/10/25 लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने 24 साल के एक युवक की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान तैयार किया था. इतनी ही नहीं, प्रेमी के साथ मिलकर पति को शराब पिलाई और फिर तमंचे से फायर कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

पूरा मामला लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर बाना गांव का है, जहां 25 अक्टूबर की रात पुलिस लाइन के संविदा कर्मी प्रमोद गौतम(24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके शव घर से 400 से 500 मीटर दूर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला. पत्नी चांदनी (28) की शिकायत पर मामले दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. शुरुआत में पुलिस इसे आम मर्डर की तरह देख रही थी, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी गई मामला परत-दर-परत खुलता चला गया।

पत्नी ने रची हत्या की साजिश

तमाम सबूतों और सर्विलांस के जरिए पुलिस को मृतक की पत्नी पर हत्या का शक गहराया. पुलिस ने चांदनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में चांदनी ने बताया कि उसने बांदा के रहने वाले प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया था. प्लान के तहत 25 अक्टूबर को बच्चा लाल ने प्रदीप को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और फिर पीठ में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

जांच में सामने आया है कि चांदनी और बच्चा लाल के बीच बीते कई महीनों से प्रेम-प्रसंग में थे. दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत बच्चा लाल के बच्चा लाल की रॉन्ग कॉल से हुई थी, जो कि धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई. शराब पीकर मारपीट से परेशान पत्नी ने पति की हत्या का प्लान बनाया था. महिला ने प्रेमी से कहा था कि अगर तुम मेरे पति को नहीं मारोगो तो कोई दूसरा मारेगा. जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी प्रेमी को कट्टा खरीदने के लिए मृतक की पत्नी ने ही 8000 रुपए दिए थे. पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.